Delhi NCR Live Update: आप सांसद संजय सिंह के घर पड़ी ED की रेड, दो दिन पहले की थी ये मांग
राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
नवीनतम अद्यतन
अभी तक चल रही ED की रेड
7.30 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है अभी भी ED की टीम आप नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर मौजूद हैं.पैरामिलिट्री फोर्स लगवाकर एसवआईएल प्रोजेक्ट को पूरा करवाए केंद्र सरकार- दिग्विजय चौटाला
भाजपा प्रदर्शन के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है. भारी सुरक्षा बल तैनात
कैथल में आज अनाज मंडी बंद नहीं होगी कोई खरीद
सिसोदिया देश छोड़कर नहीं जाएंगे
सिंघवी ने कहा कि सिसोदिया देश छोड़कर नहीं जाएंगे न ही गवाहों को प्रभावित करेंगे. वो एक सीटिंग MLA हैं. जमानत की शर्तों पर खरा उतरते हैं. सिंघवी ने दलील देते हुए कहा कि नई शराब नीति किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं था. बल्कि सरकार और विभागों में कई स्तर पर फैसला हुआ था. नई शराब नीति से सरकार को राजस्व का भारी फायदा हुआ.सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सरकारी गवाह बनने की दी मंजूरी
आरोपी दिनेश अरोड़ा और YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवसुलु रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी को बीते रोज राउज एवेन्यू कोर्ट ने सरकारी गवाह बनने की मंजूरी दी है. दोनों आरोपी ED केस में जमानत पर हैं.मोनू मानेसर को लेकर हुई महापंचायत
मानेसर भीष्म मंदिर पर महापंचायत शुरू हुई. महापंचायत मोनू मानेसर को लेकर की जा रही है. मामन खान की जमानत को लेकर भी लोगों में रोष है. विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के लोगों द्वारा महापंचायत की जा रही है.चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या
फतेहाबाद में बदमाशों ने पिता पुत्र को मारा चाकू, पिता की मौत पुत्र गंभीर रूप से हुआ घायल.अंडर गारमेंट्स में करती थी ड्रग सप्लाई
हरियाणा के अंबाला में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक हफ्ते में दूसरी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने अंडर गारमेंट्स में हेरोइन को छुपा सप्लाई अपने कस्टमर तक सप्लाई करती थी.वादों पर खरी उतर रही AAP
AAP MCD चुनाव से पहले किए वादे पर जोरो से काम कर रही है. इस दिशा में ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को दिसंबर तक खत्म कर दिया जाएगा.आप सांसद के घर ED की रेड
आप सांसद संजय सिंह के घर पड़ी ED की रेड, 2 दिन पहले OPS कर्मचारियों के हक की मांग उठाई थी.दिल्ली में एक और मर्डर
दिल्ली रामलीला ग्राउंड शिव विहार एरिया करावल नगर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक दीपक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड, 35 फुटा रोड, शिव विहार करावल नगर के पास जा रहा था. मोटरसाइकिल सवार 3 लड़कों ने दीपक को रोक लिया. तीनों ने दीपक के उपर कई बार चाकूओं से वार किया, जिसके बाद घायल दीपक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.