Live Breaking News: 22 जनवरी को दिल्ली AIIMS और RML अस्पताल की OPD दोपहर 2:30 बजे तक रहेगी बंद

निकिता चौहान Sat, 20 Jan 2024-11:39 pm,

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  •  
    22 जनवरी को राम मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के शामिल होने का विस्तृत कार्यक्रम
    - सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन 
    - सुबह 10:45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर आगमन 
    - सुबह 10:55 बजे श्रीराम जन्मभूमि पर आगमन 
    - दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह 
    - दोपहर 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान
    - दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर आगमन 
    - दोपहर 1 से 2 बजे तक अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेना 
    - 2:10 बजे कुबेर टीला के दर्शन
  • Delhi Accident: दिल्ली के राजा गार्डन में रफ्तार का कहर, DTC की चार बस आपस में टकराई
    राजधानी के राजा गार्डन रिंग रोड पर फिर डीटीसी की चार बस आपस में टकराई. डीटीसी की तीन बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने आगे खड़ी एसी बस को टक्कर मारी, जिससे ऐसी बस ग्रीन बस से टकराई और ग्रीन बस सबसे आगे खड़ी इलेक्ट्रिक बस से टकराई. जिसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पीछे आई डीटीसी की जिस बस ने आगे खड़ी बस में टक्कर मारी. उस बस की रफ्तार काफी तेज थी गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी वरना हादसा बड़ा हो सकता था.

  • Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले माता सीता का जन्मस्थल जनकपुर जगमगाया.

  • Japan Moon Landing: जापान की पहली सॉफ्ट मून लैंडिंग पर PM मोदी ने दी पीएम फुमियो किशिदा को बधाई

  • Ram Mandir: चार्टर्ड प्लेन से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित
    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले राज्य अतिथियों की संख्या करीब 600 हो गई. राज्य अतिथि लखनऊ और अयोध्या पहुंचेंगे. महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. शुक्रवार को राज्य अतिथियों की संख्या पांच सौ छह थी, लेकिन करीब 600 बताई गई है. इनमें लगभग तीन सौ राज्य अतिथि सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. अन्य के लखनऊ पहुंचने की सूचना है. अयोध्या और लखनऊ में पूरा प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है. 

  • Ram Mandir Inauguration: लंदन में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने राम मंदिरप्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक कार रैली का किया आयोजन 

  • Noida Police Alert: 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट
    पुलिस कमिश्नर ने निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
    नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ-ऑर्डर द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ की गई विशेष चेकिंग
    सभी बॉर्डर,बाजारों,मॉल आदि पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ पैदल गस्त कर जांची जा रही है सुरक्षा व्यवस्था
    पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी महत्वपूर्ण स्थान पर की जा रही है निगरानी
    वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश में दिए गए

     

  • 22 January Holiday in UP: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश किया घोषित 

  • Ramleela: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दिल्ली सरकार द्वारा राम लीला का आयोजन किया गया.

  • Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल की OPD 2:30 बजे तक रहेगी बंद
    राम मनोहर लोहिया अस्पताल अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक प्रशासनिक अनुभाग/विभाग, ओपीडी, लैब सेवाएं आदि रुटीन कार्य बंद रहेगे. हालाँकि, सभी आपातकालीन सेवाएँ चालू रहेंगी. ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे खुलेंगे.

  • Delhi AIIMS OPD close: दिल्ली एम्स की ओपीडी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे रहेगी

  • Ayodhya: अयोध्या के सरयू घाट पर 'संध्या आरती' 

  • Ram Mandir: 22 जनवरी को झंडेवालान मंदिर जाएंगे जेपी नड्डा, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बनेंगे साक्षी
    राम मंदिर निमंत्रण मिलने पर जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्रीअयोध्या जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है. निमंत्रण के लिए मैं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का आभार व्यक्त करता हूं. 500 साल के संघर्ष के बाद हमें राम मंदिर का भव्य निर्माण होते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. मैं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद जल्द ही सपरिवार दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा. 22 जनवरी को मैं दिल्ली के झंडेवालान् के प्रांगण से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का साक्षी बनूंगा.

     

  • Ram Pran Pratishtha: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पूर्व शाही परिवार के सदस्य राम मंदिर के लिए चांदी की 'चरण पादुका' लेकर आए

  • Ram Mandir News: केंद्र सरकार ने राम मंदिर को लेकर झूठी खबर प्रकाशित करने के खिलाफ जारी की एडवाइजरी

  • Ram Mandir: विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 'जय श्री राम' के आकार में एक मानव श्रृंखला बनाई

  • Deepfake: रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर 2:30 बजे तक रहेंगे बंद  
    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने आदेश कर दिया है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी सफ्तर 2:30 बजे तक रहेंगे बंद 
    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने आदेश कर दिया है. 

  • Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को छुट्टी, शराब के ठेके और मीट की दुकान बंद हो, CM केजरीवाल से रामवीर बिधूड़ी की अपील 

  • Amit Shah- अब भारत-म्यांमार सीमा पर भी होगी फेंसिंग 
    म्यांमार के भारत के साथ फ्री आवाजाही भारत सरकार बंद करने जा रही है. बांग्लादेश के सीमा के तर्ज पर म्यांमार सीमा पर भी फेंसिंग होगी.

  • Ashok Tanwar Join BJP: बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

  • 22 से 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम

    एसीपी जगदीश प्रसाद ने बताया कि थाना फर्श बाजार इलाके के हेडगेवार हॉस्पिटल के गेट के बाहर एक लावारिस बैग रखा हुआ है. जहां एक पीसीआर एक कॉल 10:50 में प्राप्त हुई. कॉलर ने बताया कि हेडगेवार हॉस्पिटल गेट के बाहर एक बैग रखा हुआ है. तुरंत पुलिस की टीम,डॉग स्क्वाड टीम, बीडीएस टीम, फायर की गाड़ी, कैट एम्बुलेंस और अन्य एजेंसी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के टीम ने बैग की जांच की तो उसके अंदर कुछ चाबियां और ओजार रखे हुए थे.

  • कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में चली गोलियां, पति पत्नी घायल बेटे पर हमला करने आए थे हमलावर।

    देर शाम कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में गोलियां चलने का मामला सामने आया बताया जा रहा है की गोली लगने से पति-पत्नी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया

    शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 14,320/- रुपये,4 चिड़िया कबूतर चार्ट, 1 पैड बरामद की. शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया।उनके कब्जे से 14,320/- रुपये, 4 चिड़िया कबूतर चार्ट, 1 पैड बरामद की.

  • अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर हिसार में भी जोश का माहौल हैं

    अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर हिसार में भी जोश का माहौल हैं, मंदिरों में तैयारियां की जा रही है. हिसार के नागोरी गेट पर स्थित सनातन धर्म हनुमान मंदिर में भी उस दिन खास कार्यक्रम होगा.

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल थिस्टी बायोटैक सेंटर में इंडिया इंटरनेशनल साईंस फेस्टिवल में की शिरकत

    भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बड़खल विधानसभा विधायक सीमा त्रिखा जिला उपयुक्त सहित शहर के लगभग सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद

  • बावली बूच कहने पर युवक का काटा गला, छुरी से किए वार

    मजाक में परिचित को बावली बूच (पागल) बोलना दादरी के वाल्मीकि बस्ती निवासी बुलेट सवार युवक को भारी पड़ गया. मजाक से खफा युवकों ने बाइक सवार युवक पर छूरी से हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • बावली बूच कहने पर युवक का काटा गलाछुरी से किए वार

    मजाक से खफा युवकों ने बाइक सवार युवक पर छूरी से हमला कर दिया. शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • दिल्ली मुख्यमंत्री मनोहरलाल का दिल्ली दौरा

    चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के लिए रवाना. फरीदाबाद में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फ़ेस्टिवल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. दोपहर बाद दिल्ली वापस आएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा मुख्यालय में आज अशोक तवर होंगे बीजेपी में शामिल.

  • नोएडा में दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

    नोएडा पुलिस ने हत्या के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने कई जगह दबिश के बाद दोनों को पकड़ा गैंगवार माना जा रहा है. हत्या की वजह शुक्रवार दोपहर एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या

  • दिल्ली में घर में आग: खराब रूम हीटर, दरवाजे इलेक्ट्रॉनिक लॉक के कारण हुई छह की मौत

    दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई, क्योंकि दरवाजे के इलेक्ट्रॉनिक लॉक खराब होने के कारण वे भागने में असमर्थ थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  • उपराज्यपाल ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2015-16 में शराब विक्रेताओं से पैसे इकट्ठा करने के लिए अपने अधीनस्थ पर दबाव डालने के आरोप में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

     

  • पेटीएम पेमेंट बैंकसे 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

    साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पेटीएम के ‘वॉलेट’ में छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link