G20 Summit Dinner: द्रौपदी मुर्मू के आयोजित जी20 डिनर में पहुंच रहे विदेशी गेस्ट, पीएम और राष्ट्रपति कर रहे अतिथियों का स्वागत

रेनू अकर्णिया Sat, 09 Sep 2023-9:46 pm,

G20 Summit 2023 LIVE Updates: राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो रही G20 समिट के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं.

G20 Summit 2023 LIVE Updates: राजधानी दिल्ली में आज से शुरू हो रही G20 समिट के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू G20 नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगी, जिसमें विदेशी नेताओं के साथ ही देश के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे. G20 समिट से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • G20 Summit dinner के दौरान वित्त मंत्री से मिलीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 

  • G20 Summit Dinner: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 डिनर के लिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 

  • G20 Summit Dinner: जी20 डिनर के दौरान 50-60 कलाकारों का समूह मेहमानों के सामने बजाएगा भारतीय संगीत 
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज भारत की संगीत यात्रा-50-60 कलाकारों का समूह मेहमानों के सामने भारतीय संगीत बजाएगा. तीन कोर्स का भोजन परोसा जाएगा. इसमें बाजरे के ढेर सारे व्यंजन शामिल होंगे. स्वीट डिश भी शामिल है और ब्रेड में मुंबई पाओ भी शामिल है.

  • G20 Dinner: जी-20 डिनर के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी

  • G20 Summit India 2023: आर्थिक गलियारा परियोजना के एकीकरण की करते हैं आशा- सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस 
    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम इस बैठक में घोषित पहल और आर्थिक गलियारा परियोजना (India-Middle East-Europe Corridor) के एकीकरण की आशा करते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे साथ काम किया.

  • India-Middle East-Europe Corridor: भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर को मिली मंजूरी, भारत, साऊदी, अमेरिका समेत 8 देश शामिल 

  • PM मोदी ने लॉन्च किया Global Biofuels Alliance
    पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया.

  • G20 Security: सुरक्षा व्यव्सथा को लेकर स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर और DCP ले रहे इलाकों का जायजा 
    स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक G-20 के चलते शनिवार दोपहर बाद जहांगीरपुरी पहुंचे. दीपेंद्र पाठक के साथ में उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी भी मौजूद रहे. G-20 के दौरान उत्तरी पश्चिमी जिले की कमान भी DCP सागर सिंह कलसी को दी गई है. इस मौके पर स्पेशल CP ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अमन और शांति है पुलिस और पब्लिक सभी का सहयोग है और दिल्ली की जनता देश की राजधानी में आए मेहमानों का पूरा स्वागत कर रही है. पूरे देश के लिए शान की बात है. पूर्व में जो क्षेत्र सेंसिटिव रहा था उन क्षेत्रों में नॉर्मल गस्त कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से अमन शांति है. इस सभी की तारीफ स्पेशल CP लॉ एंड एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने की.

     

  • G20 New Delhi Leaders' Declaration: परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है.

  • G20 Summit: भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में भारत ने राष्ट्रपति पद ग्रहण- केंद्रीय वित्त मंत्री 
     हमने भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्रपति पद ग्रहण किया. आज मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी ने बात पर अमल किया है- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • Delhi Rain: दिल्ली में शुरू हुई मौसम, सुहावना हुआ मौसम

  • Nirmala Sitaraman News: जी-20 के दूसरे सत्र में नई दिल्ली घोषणापत्र को मिली मंजूरी- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

     

  • G20 Summmit Live News:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिखर सम्मेलन के दौरान ली सेल्फी 

     

  • G20 Summit Live Update: जी20 नेता आम सहमति पर पहुंचे, दिल्ली घोषणापत्र अपनाया गया- पीएम मोदी 

  • G20 2023 Live Update: यूके के पीएम सुनक कल जाएंगे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर 

  • G20 India 2023 Live: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज- जी20 का एक अद्भुत मेजबान और अध्यक्ष रहा है भारत 

  • Ram Mandir Inaugration Date: 22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, गर्भग्री में विराजमान होंगे राम लला
    सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा और गर्भग्री में  राम लला विराजमान होंगे. अयोध्या में चल रही बैठक में फैसला हुआ. कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के उद्घाटन करेंगे.

  • G20 Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link