18 August Live Update: सुशील गुप्ता बोले, अरविंद केजरीवाल के हाथों भगवान करवाना चाहते हैं बड़ा काम, जल्द बांटेगे टिकट

प्रिंस कुमार Aug 18, 2024, 21:54 PM IST

18 August Live Update: हरियाणा AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव का ऐलान किया. यह एक संयोग नहीं है! भगवान हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के हाथों कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं.

18 August Live Update: हरियाणा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा की थी. इसे महज संयोग नहीं माना जा सकता, बल्कि भगवान चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा में कुछ बड़ा बदलाव हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लिए काम करती है, जबकि सरकारें खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करती हैं. हरियाणा को कम बजट दिया जाता है, जबकि सबसे ज्यादा बजट गुजरात को मिलता है, जहां से एक भी पदक नहीं आता. हरियाणा के लोग सेना में सेवा देते हैं और यहां के जवान देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं, लेकिन अब सेना की नौकरी की अवधि भी 4 साल कर दी गई है. आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. उम्मीदवारों का चयन जनता की राय के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में किए गए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि मुफ्त बिजली-पानी देने के बावजूद उनकी सरकार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व कमा रही है.

नवीनतम अद्यतन

  • Haryana News Live Update: BJP की जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे सीएम सैनी 'हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर BJP पूरी तरह तैयार'

  • Delhi: मनीष सिसोदिया ने देवली में निकाली पदयात्रा

     

  • Haryana: हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बड़ा बयान

     

  • Haryana News: हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, 'जनता को हमारे काम पर भरोसा'. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर दिया बड़ा बयान.

  • Ghaziabad News Live Update: गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन ने दौड़ी सरपट लोगों को मिली बड़ी राहत

  • Haryana News: चुनाव से पहले दल-बदल जारी. विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा BJP का कुनबा.

     

  • Haryana Assembly Chunav: BJP के तीसरी बार सरकार के दावे पर कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी का बड़ा बयान

  • Haryana News Live Update: सीएम नायब सैनी का बड़ा दावा 'हरियाणा में तीसरी बार बनेगी BJP सरकार'

  • Haryana News: विधानसभा चुनाव के लिए क्या होगी JJP की चुनावी रणनीति? जानिए यहां.

  • Haryana News: सुशील गुप्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल के हाथों भगवान कराना चाहते हैं बड़ा काम

    18 August Live Update: हरियाणा AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 16 अगस्त को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव का ऐलान किया. यह एक संयोग नहीं है! भगवान हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के हाथों कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं. हम हर वर्ग के लिए काम करते हैं. ये लोग खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करते हैं. हरियाणा तो कम बजट दिया जाता है और सबसे ज्यादा गुजरात को दिया जाता है, लेकिन वहां से एक भी पदक नहीं आता. हरियाणा लोग सेना में जाते हैं हरियाणा के बहुत से जवान देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं, लेकिन इन्होंने सेना की नौकरी के भी 4 साल का कर दिया. आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ 90 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी. हम जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे इसके लिए सर्वजा काम चल रहा है, जिसको प्रदेश के लोग कहेंगे, पार्टी उसी को ही टिकट देगी. हमने हमने दिल्ली और पंजाब को बदला‌ बिजली पानी मुफ्त देकर भी हमारी सरकार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link