Haryana Budget 2023 Live Update: CM मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री 2023 का बजट पेश करना शुरू किया, जानें पल-पल की अपडेट

Haryana Budget 2023 Live Update: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदन में हरियाणा 2023-24 का 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश करना शुरू किया.

Haryana Budget 2023 Live Update: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सदन में हरियाणा 2023-24 का बजट पेश करना शुरू किया. बतौर वित्त मंत्री सीएम बजट पेश कर रहे हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • हरियाणा बजट 2023 हुआ समाप्त, 16 मार्च तक के लिए सदन स्थगित 

  • हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रस्ताव दिया गया. 

  •  बसों की संख्या 4500 बढ़ाकर 5300 की जाएगी
    सरकार ने इस साल 1000 मानत डीजल बसें, 150 एसी बसें, 125 मिनी बसों के ऑर्डर दिए, बसों की संख्या 4500 बढ़ाकर 5300 की जाएगी 

     

  • 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों प्ले स्कूल में होंगे तबदील 

    महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा.

  • प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 1000 स्नातक छात्रों को  सरकारी कॉलेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी. 

  • 894 सरकारी स्कूलों में 70,427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे, जिससे कि बच्चों को जमीन पर न बैठना पड़े

  • खिलाड़ियों को एक सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए, मास्टर चन्दगीराम स्पोर्ट्सपर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम नाम से एक योजना शुरू होगी जो खिलाड़ियों को दो साल तक के लिए चोटों और उनके कैरियर में व्यवधान के मामले में मदद करेगी. 

  • PM Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख घर

  • सफाई कर्मचारियों को ₹1,000 प्रति महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

  • शमशान भूमि के विकास के लिए शिवधाम योजना शुरू
    सरकार ने शमशान भूमि और कब्रगाहों के विकास के लिए शिवधाम योजना शुरू की थी. साल के अंत तक, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक शमशान भूमि और कब्रगाह को शिवधाम योजना में कवर किया जाएगा. 

  • पंचायतों में महिलाओं की भागेदारी 50 प्रतिशत की गई

  • बुढ़ापा पेंशन में हुई 250 की बढ़ोतरी
    बजट में सीएम ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की. बुढ़ापा पेंशन में 250 की हुई बढ़ोतरी. अब 2500 से बढ़कर 2750 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी. 

  • अनुसूचित जाति पिछड़े वर्ग के युवाओं को वैंचर कैपिटल फंड के तहत 5 करोड रुपए तक की लागत के परियोजनाओं में उद्यमी बनने बनने में सहायता की जाएगी. 

  • यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 11.6% अधिक है: CM
    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल का बजट पिछले बजट से 11.6 प्रतिशत ज्यदा है

    - पेंशन- 1,3000 करोड़ रुपये
    - स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा- 9,647 करोड़ रुपये
    - बिजली- 8,274 करोड़ रुपये
    - पंचायत एवं ग्रामीण विकास- 7,202 करोड़ रुपये
    - सिंचाई और जल संसाधन- 6,598 करोड़ रुपये
    - सार्वजनिक स्वास्थ्य- 5,017 करोड़ रुपये
    - शहरी स्थानीय निकाय- 6,052 करोड़ रुपये
    - उद्योग- 1,386 करोड़ रुपये
    - गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये हुआ
    - परिवहन- 4,131 करोड़ रुपये
    - डेब्ट भुगतान - 35,220 करोड़ रुपये

  • कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा
    वर्ष 2023-24 के लिए कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. यह अमृतकल का पहला बजट है. बजट दस्तावेज तैयार करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उनसे मांगे गए सुझावों को शामिल किया गया है.

     

  •  भारतीय कृषि और खाद्य परिषद द्वारा हरियाणा को सर्वश्रेष्ठ राज्य कृषि व्यवसाय पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया- CM 

     

  • बजट पेश करते समय सीएम ने कहा कि मैं बजट अनुमान वर्ष 2023-24 के लिए 1,09,122 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियों का प्रस्ताव करता हूं, जिसमें 75,716 रुपये का कर राजस्व और 12,651 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व शामिल है. कर राजस्व प्राप्तियों में जीएसटी, वैट, आबकारी एवं स्टाम्प शुल्क राजस्व के प्रमुख स्रोत हैं. केंद्रीय करों का हिस्सा है 11,164 करोड़ रुपये और केंद्र से सहायता अनुदान 9,590 करोड़ है.

     

  • CM ने 2023 का  1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश किया

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2023-24 का 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश किया. सीएम ने कहा 2023-24 के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है.

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करना शुरू किया

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करना शुरू किया

  • विधानसभा में विधायक जोगीराम सिहाग और घनश्याम दास पहुंचे. 

     

  • CM  मनोहर लाल थोड़ी देर में सदन में पेश करेंगे बजट

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट की कॉपी पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और कुछ ही मिनटों बाद सदन में बजट पेश कर दिया जाएगा.

  • Haryana Youth Congress विधानसभा का करेगी घेराव

    Haryana Vidhansabha Budget Session: राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में यूथ कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. वहीं यूथ कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठे होंगें. 'घंटी बजाओ, सरकार जगाओ' कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन होगा. 

  • Haryana Budget 2023 Live: 11 बजे पेश होगा आज हरियाणा का बजट. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link