Ind vs Pak Live: बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
दुबई में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को 182 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे पाकिस्तान ने मैच के आखिरी ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा (71) रन बनाए.
दुबई में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को 182 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे पाकिस्तान ने मैच के आखिरी ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा (71) रन बनाए.
नवीनतम अद्यतन
जीतने के लिए पाकिस्तान को 43 रनों की जरूरत
मैच आखिरी चार ओवर में पहुंच गया है. जहां पाकिस्तान को जीतने के लिए 43 रन बनाने हैं. वहीं भारत को इस स्कोर के भीतर पाकिस्तान को रोकने की जरूरत है. हार्दिक पंड्या पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं.
मोहम्मद रिजवान आउट
हार्दिक पांडया की बॉल पर कैच आउट. 50 गेंद पर 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे
136 पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
20 गेंदों पर 42 रन बनाकर मोहम्मद नवाज हुए खेल से बाहर. मैदान में उतरे खुशदिल शाह
रिजवान का पचासा
मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म लगातार जारी है. रिजवान ने 37 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वहीं पाकिस्तान का स्कोर भी 100 रन तक पहुंच गया है.
पाकिस्तान का स्कोर- 96/2
पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 35 बाल पर 46 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 9 बॉल पर 20 रन बनाए है. नवाज ने अबतक दो छक्के एवं एक चौका लगाया है.
पाकिस्तान के 10 ओवर पूरे
पाकिस्तान ने इस वक्त दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 35 और मोहम्मद नवाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को मिली दूसरी सफलता
पाकिस्तान का 63 रन पर दूसरा विकेट गिरा. 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर फखर जमान आउट
22 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
भारत को अपने चौथे ओवर में बड़ी सफलता मिली. पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम 10 बॉल पर 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू
पाकिस्तानी टीम ने बैटिंग की शुरू. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से पहला ओवर फेंका जिसमें कुल 9 रन आए. मोहम्मद रिजवान 5 और बाबर आजम चार बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को 182 रन का टारगेट
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली.
दीपक हुड्डा का विकेट गिरा
भारतीय टीम को छठा झटका. दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर आउट. भारत का स्कोर 18.4 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 168 रन है.
कोहली-हुड्डा पर दारोमदार
इंडिया की पारी में तीन ओवर का खेल बाकी है. भारत इस दौरान कितना रन जोड़ पाता है. कोहली चार चौके की मदद से 47 और दीपक हुड्डा एक चौके की बदौलत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन है.
भारत की आधी टीम आउट
भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का पांचवा विकेट गिरा, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत व रवि बिश्नोई को मिला मौका
हार्दिक पंड्या वापसी जबकि दीपक हुड्डा उतरे मैदान में.
126 के स्कोर पर ऋषभ पंत कैच आउट
12 गेंदों पर 14 रन बनाकर ऋषभ पंत ने अपने विकेट खोया.
91 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा
12 रन बनाकर सूर्य कुमार यादव कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इन जगह पर ऋषभ पंत क्रीज पर आ गए हैं और 10 ओवर में भारत ने 93 रन बना लिए हैं.
भारत का दूसरा विकेट गिरा
केएल राहुल 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब विराट के साथ खेलने के लिए सूर्य कुमार यादव मैदान में उतरे
रोहित शर्मा आउट
भारत को पहला झटका. कप्तान रोहित शर्मा खेल से बाहर, विराट कोहली उतरे मैदान में
भारत का पहला विकेट गिरा
54 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा. 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा.
राहुल ने लगाए दो सिक्स
केएल राहुल ने नसीम की बॉल पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से बेहतरीन सिक्स लगाया. फिर ओवर की आखिरी बॉल पर भी सिक्स मारा. तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 34 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 16 रन पर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर- 20/0
पाकिस्तान की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका है जिसमें 9 रन बने. टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए हैं.
भारत का स्कोर 11/0, ओवर 1
रोहित शर्मा ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर शानदार चौका वहीं आखिरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. भारत ने एक ओवर में 11 रन बनाएं
बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम
बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल चौके और छक्के से किया शुरू
टीम इंडिया ने इस मैच में हार्दिक पंड्या को फिर से उतारा
टीम इंडिया ने इस मैच में बदलाव किए हैं, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में स्टार रहे हार्दिक पंड्या को इस बार टीम में मौका दिया गया है. भारत की प्लेइंग-11 में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह शामिल है.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, खुशदिल शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़.
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले करेगी बॉलिंग
भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-चार के मुकाबले में आमने-सामने हैं. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.