Live Update News: आज की बड़ी खबरें; देश में पहले चरण का मतदान, अम्मानतुलाह खान से ED ने की 13 घंटे की पूछताछ

प्रिंस कुमार Fri, 19 Apr 2024-2:10 pm,

Lok Sabha Election 2024: देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. आज देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. आज 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होने वाली है.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi News: CBI ने राऊज एवेन्यु कोर्ट में शरथ रेड्डी का बयान दर्ज करने के लिए आर्जी दायकर की है.

    Delhi News: CBI ने राऊज एवेन्यु कोर्ट में अर्जी दायर कर शरथ रेड्डी का CrPC 164 के तहत बयान दर्ज करने की मांग की है. कोर्ट ने इस पर रेड्डी से पूछा है कि क्या वो अपना बयान दर्ज करने के लिए तैयार हैं. शरथ रेड्डी के सहमति जताने पर कोर्ट ने बयान दर्ज करने की अनुमति दी. शरथ रेड्डी अभी CBI केस में आरोपी नहीं है. वहीं, ED की ओर से दर्ज केश में वो सरकारी गवाह हैं.

  • Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

  • Delhi News Live Update: IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, " बिहार में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा लेकिन हीट वेव का अनुमान नहीं है.

  • गुजरात के गांधीनगर से नामांकन किया दर्ज

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर सीट से अपना नमांकन दाखिल किया.

  • Lok Sabha Election 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वायनाड में रोड शो किया.

  • Lok Sabha Election 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वायनाड में रोड शो किया.

  • Lok Sabha Election: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है."

  • Lok Sabha Election: मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने वेस्ट गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • Lok Sabha Election: PM नरेंद्र मोदी ने अमरोहा में कहा, "अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं

  • Lok Sabha Election 2024: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा, "हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा."

  • Lok Sabha Election: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "मणिपुर के सभी भाइयों और बहनों से मैं अपील करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दोनों सीट NDA को दें."

  • Lok Sabha Election: मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • Haryana News Live Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से मुलाकात की.

  • Lok Sabha Election: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला.

  • Loksabha Election 2024: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है."

  •  

    देश में आज पहले चरण का मतदान

    Lok Sabha Election 2024: देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. आज देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. आज 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होने वाली है.

     

     

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link