New Parliament Inauguration: नए संसद भवन को PM मोदी ने बताया लोकतंत्र का मंदिर, जारी किया 75 रुपये का सिक्का

दिव्या अग्निहोत्री Sun, 28 May 2023-1:55 pm,

New Parliament Building Inauguration Live Updates: नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हो चुका है. अधीनम संतों ने PM मोदी को ऐतिहासिक `सेंगोल` सौंप दिया है, जिसे संसद भवन में स्थापित किया जाएगा.

New Parliament Building Inauguration Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. PM मोदी सुबह 7.15 बजे नए संसद भवन पहुंचेंगे और 7.30 बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 8.30 से 9.00 बजे के बीच में ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. यहां पढ़िए नए संसद भवन के उद्घाटन के पल-पल की अपडेट...

नवीनतम अद्यतन

  • New Parliament Inauguration: नई संसद में अपना भाषण समाप्त करने के बाद PM मोदी ने की नेताओं से बातचीत

     

  • New Parliament Inauguration: PM मोदी ने बताया क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत
    नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या में इजाफा होगा, इसलिए समय की मांग थी कि नई संसद बनाई जाए.

     

  • New Parliament Inauguration: भारत के साथ-साथ नया संसद भवन भी विश्व की प्रगति में योगदान देगा- पीएम मोदी

     

  • New Parliament Inauguration: PM मोदी ने नई संसद में एक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया

  • New Parliament Inauguration:'मोदी, मोदी' के नारों के बीच PM मोदी का संसद में प्रवेश

     

  • New Parliament Inauguration: राष्ट्रगान के साथ नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत 

     

  • New Parliament Inauguration: नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका
    महिला पंचायत के लिए नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने रोककर हिरासत में लिया. 

     

  • New Parliament Inauguration: मदुरै अधीनम के पुजारी ने उद्घाटन में शामिल होने को बताया गर्व की बात
    दुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी ने कहा कि नए संसद भवन के  उद्घाटन में शामिल होकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी हमेशा तमिल संस्कृति और तमिल लोगों के साथ गर्व से खड़े रहे हैं, मोदी पहले पीएम हैं जिन्होंने तमिल अधीनम को आमंत्रित किया और संसद में तमिल संस्कृति को गर्व से प्रोत्साहित किया.

     

  • New Parliament Inauguratio: RJD ने की नए संसद भवन की ताबूत से तुलना
    नए संसद भवन के उद्घाटन के बीच एक बार फिर विपक्षी दलों ने इस पर तंज कसना शुरू कर दिया है. RJD ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की, जिस पर BJP ने देशद्रोह का केस दर्ज कराने की बात कही है. 

     

  • New Parliament Inauguration: आज नहीं होनी चाहिए कोई राजनीतिक टिप्पणी
    BJP सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, उस दिन कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को राजनीति से ऊपर उठकर इसका सम्मान करना चाहिए. 

     

  • New Parliament Inauguration: PM मोदी ने नए संसद भवन के बताया सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल  

     

  • New Parliament Inauguration: NCP सांसद ने नए संसद के उद्घाटन को बताया अधूरा कार्यक्रम
    20 विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया गया है,जिसके बाद भी PM मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने इसे अधूरा कार्यक्रम बताया. 

     

  • New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान
    केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर कहा कि विपक्षी पार्टियों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहिए. 

     

  • New Parliament Inauguration: केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री एग्जिट बन्द
    नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DMRC ने केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री एग्जिट बन्द करने का फैसला किया है.

     

  • New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का तंज

     

  • New Parliament Inauguration: सेंगोल के सामने दडवंत हुए PM मोदी

  • New Parliament Inauguration: नए संसद भवन में सभी राज्यों की कला का समागम
    नए संसद भवन के निर्माण में सभी राज्यों की कला का इस्तेमाल किया गया है. नए संसद भवन में मिर्जापुर की कालीन, त्रिपुरा के बांस से बने फर्श, राजस्थान के पत्थर की नक्काशी, महाराष्ट्र के सागौन, लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में फाल्स सीलिंग के लिए दमन और दीव से स्टील, राजस्थान के राजनगर से पत्थर की जाली, अशोक चिह्न के लिए सामग्री महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान से, बाहरी हिस्सों में लगी सामग्री को मध्य प्रदेश के इंदौर से, फर्नीचर मुंबई से, फ्लाई ऐश की ईंटें हरियाणा से और पीतल के काम के लिए सामान गुजरात से मंगाया गया है.  

     

  • New Parliament Inauguration: शाहरुख-अक्षय सहित इन सेलेब्रिटीज ने दी अपनी आवाज
    नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले PM मोदी ने पार्लियामेंट बिल्डिंग के वीडियो के लिए सभी से वॉयस ओवर देने की अपील की थी, जिसके बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान सहित कई सेलेब्रिटीज ने वीडियो में अपनी आवाज दी. 

     

  • New Parliament Inauguration: नए संसद भवन में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा

     

  • New Parliament Inauguration: PM मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया

  • New Parliament Inauguration: सेंगोल के साथ PM मोदी

  • New Parliament Inauguration: स्थापना के पहले ऐतिहासिक 'सेंगोल' के साथ PM मोदी

     

  • New Parliament Inauguration: PM मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुरू की पूजा

     

  • New Parliament Inauguration: PM नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन पहुंचे

     

  • New Parliament Inauguration: उद्घाटन समारोह से पहले नए संसद भवन में VIP का आगमन शुरू हुआ

     

  • New Parliament Inauguration: 25 दल होंगे शामिल, 20 ने किया है बहिष्कार 
    नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराए जाने की वजह से कांग्रेस, AAP सहित 20 राजनीतिक पार्टियों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया है. वहीं 25 पार्टियां इसमें शामिल होंगी. 

    ये पार्टियां होंगी शामिल
    भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिरोमणी अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), बसपा, NPP, NPF, NDPP, SKM, JJP, RLJP, RP (अठावले), अपना दल (एस), तमिल मनीला कांग्रेस, AIADMK, BJD, तेलुगू देशम पार्टी, YSR कांग्रेस, IMKMK और AJSU, MNF.

    इन पार्टियों ने किया बहिष्कार
    कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, DMK, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, CPI, JMM, केरल कांग्रेस (मणि), VCK, रालोद, राकांपा, JDU, CPI (M), IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, RSP, AIMIM और MDMK.

  • New Parliament Inauguration: 75 रुपये का सिक्का भी होगा जारी
    नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान PM मोदी 75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे, जिसके दोनों तरफ अशोक स्तंभ है. वहीं इस सिक्के के दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी और उसके नीचे 2023 लिखा है.75 रुपये के सिक्के को कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है.

     

  • New Parliament Inauguration:
    उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए.

     

  • New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन का शेड्यूल
    7 बजकर 15 मिनट- पीएम मोदी संसद पहुंचेंगे.
    7 बजकर 30 मिनच- पूजा और हवन शुरू होगा.
    8 बजकर 30 मिनट- पीएम मोदी लोकसभा चैंबर पहुंचेंगे.
    9 बजे- पीएम मोदी स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल स्थापित करेंगे.
    9 बजकर 35 मिनट- लॉबी में प्रार्थना सभा होगी.
    11 बजकर 30 मिनट-  अतिथि व गणमान्य लोग पहुंचेंगे.
    दोपहर 12 बजे- समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी.
    12 बजकर 10 मिनट- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भाषण देंगे.
    12 बजकर 17 मिनट- दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग.
    12 बजकर 38 मिनट- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का भाषण.
    1 बजकर 10 मिनट- पीएम मोदी का भाषण.
    2 बजे- समारोह समाप्त हो जाएगा.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link