Haryana Loksabha Election: मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव, इन पांच सीटों पर BJP ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
BJP Haryana Second List: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को हरियाणा की 10 सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इसमें बीजेपी ने पूर्व मुख्मंत्री मनोहर लाल को करनाल से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने एक दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
BJP Haryana Second List: बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा की 10 सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इन नामों में बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्मंत्री मनोहर लाल को करनाल से प्रत्याशी बनाया है. एक दिन पहले ही उन्होंने हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, रावइंद्रजीत सिंह को गुड़गांव से, कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद और धर्मबीर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर को सिरसा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, आरक्षित अंबाला सीट से बंतो कटारिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इस लिस्ट में कटा दो लोगों का नाम
वहीं, इस लिस्ट में मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल और संजय भाटिया का नाम कट गया है. सुनीता दुग्गल सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. उनकी जगह पर आम आदमी पार्टी से भाजपा में अशोक तंवर को मौका मिला है. वहीं, करनाल सीट से संजय भाटिया की जगह पर पूर्व सीएम मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल से मनोहर लाल तो AAP से आए BJP में आए अशोक तंवर सिरसा से लड़ेंगे चुनाव
करनाल से सीएम मनोहर लाल प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी की इस सूची में हरियाणा के 10 में से 6 सीटों पर तो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस लिस्ट में सोनीपत, रोहतक, कुरूक्षेत्र और हिसार के सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हो पाया है. वहीं, इस लिस्ट में मनोहर लाल का नाम शामिल है, जो करनाल से लोकसभा के चुनाव में उतरेंगे. मनोहर लाल ने कल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह पर नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.