Delhi Lok Sabha Chunav 2024 Date: राजधानी में इस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, ECI ने किया तारीखों का ऐलान
Delhi Lok Sabha Election Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में1 चरण में चुनाव होंगे. दिल्ली में 25 मई को चुनाव होंगे.
Delhi Lok Sabha Election Schedule: चुनाव आयोग ने साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के बाद से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. देशभर में लोकसभा 2024 का चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होगा. साथ ही 4 जून को मतों की गणना होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान और अचार संहिता लागू होने के बाद अब राजनीतिक दल ऐसे कोई ऐलान नहीं कर सकेंगे, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.
दिल्ली में इस तारीख को होंगे चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 1 चरण में चुनाव होंगे. वहीं, दिल्ली में 25 मई को चुनाव होंगे. दिल्ली में सिर्फ 1 चरण में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. साथ ही 4 जून के दिन रिजल्ट्स की घोषणा होगी.
इतने चरण में लोकसभा का चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठे चरण का चुनाव 25 मई और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा.
चरण | चुनाव तिथि |
---|---|
पहला चरण | 19 अप्रैल 2024 |
दूसरा चरण | 26 अप्रैल 2024 |
तीसरा चरण | 7 मई 2024 |
चौथा चरण | 13 मई 2024 |
पांचवां चरण | 20 मई 2024 |
छठा चरण | 25 मई 2024 |
सातवां चरण | 1 जून 2024 |
इस चरण में दिल्ली में चुनाव
राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 1 चरण में लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा. वहीं, 7 चरणों के चुनाव में 4 जून को मतों की गिनती होगी, जिसके बाद विजेताओं का ऐलान होगा.
2019 में ये रहा था रिजल्ट
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में 1 चरण में ही चुनाव आयोजित कराए गए थे. वहीं, इस चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी को ही जीत मिली थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. बता दें कि इस चुनाव लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, जिसमें आप को 7 में से 4 सीटें और कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं.