Delhi Loksabha Election 2024: राजधानी दिल्ली में मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने के बावजूद काफी महत्वपूर्ण नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में कमी आई है. पिछले 5 वर्षों में इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 8.5 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं. वहीं, बाकि के 6 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें से दक्षिणी दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदाता बढ़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कम हुए वोटर्स
राजधानी में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजधानी में कुल 1,43,27,458 मतदाता थे. वहीं, दिल्ली चुनाव कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब राजधानी में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1,47,18,119 हो गई है. चुनाव कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 3,90,661 (2.65 प्रतिशत) मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन उसके उलट बीते पांच वर्षों में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मतदाता कम हो गए हैं. पांच साल पहले इस क्षेत्र में  16 लाख 17 हजार से ज्यादा मतदाता थे, जो घटकर अब 14 लाख 81 हजार पर आ गए हैं. इसके साथ ही सिर्फ 1 साल में ही इस क्षेत्र में 44273 मतदाता जो कि करीब 3 प्रतिशत हैं वो कम हो गए हैं. पिछले वर्ष इस लोकसभा सीट में 15 लाख 25 हजार से ज्यादा मतदाता थे.  


ये भी पढ़ें: Accident: खंभे से टकराकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की हुई मौत


दक्षिणी दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदाता
वहीं, इससे उलट दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पांच साल पहले इस क्षेत्र में 20, 67,463 मतदाता थे, जो अब 7.4 प्रतिशत के हिसाब से 1,53,982 बढ़कर 22,21,445 हो गए हैं. इसके साथ ही मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र दूसरे स्थान पर है. यहां बीते पांच वर्षों के दौरान 1,17,270 मतदाता बढ़े हैं. वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र में 24 लाख 88 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं पांच वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में 23 लाख 71 हजार के आसपास मतदाताओं की संख्या थी.


यहां घटे यहां बढ़े मतदाता
इन आंकड़ों के बाद राजधानी में सबसे कम और सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला लोकसभा क्षेत्र बदल चुका है. 5 साल पहले जहां चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हुआ करते थे. वहीं, अब नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या है. वहीं, साल 2019 में चुनाव में जहां उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता थे. अब सबसे ज्यादा मतदाओं वाला लोकसभा क्षेत्र पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र हो गया है.