Faridabad Lok Sabha Election Result 2024: 2014 से लेकर अब तक फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कृष्णपाल गुर्जर ने भारी मतों से जीत हासिल की. तीसरा बार कृष्णपाल गुर्जर ने जीत हासिल की है. बीजेपी से कृष्णपाल गुर्जर को 782910 वोट मिले. कृष्णपाल ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह को 169729 वोटों से हराया. कांग्रेस को इस बार 613181 मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लोकसभा सीट का गठन आजादी मिलने के 29 साल बाद हुआ था. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत पलवल और फरीदाबाद जिले की नौ विधानसभा सीटें आती हैं. इस साल इस सीट पर 14वीं बार चुनाव हो रहा है. 1977 में जनता पार्टी ने फरीदाबाद सीट से पहला सांसद लोकसभा में भेजा था. अगर बात बीजेपी की हो तो इस सीट पर पहली बार 1996 में कमल खिला था. इसके बाद 1998 और 1999 के चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के हाथ आई. बीजेपी की टिकट पर तीनों बार राम चंदर बैंदा चुनाव जीते. 


इसके बाद 2004 और 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट पर कब्जा जमा लिया. ये दोनों ही चुनाव अवतार सिंह भड़ाना जीते. हालांकि 2014 में आई मोदी लहर में एक बार फिर पासा पलटा. 2014 से लेकर अब तक हुए दो चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर ने  भारी मतों से जीत हासिल की. 


पिछले चुनाव में 47.83% था जीत का अंतर 
2014 के चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर को जहां 652,516 (57.70%) वोट मिले तो वहीं 2019 में उन्हें करीब 11% फीसदी ज्यादा वोट मिले. पिछले चुनाव में कृष्णपाल को 913,222 (68.68%)वोट मिले थे. उनके प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 2,68,327 (20.85%) मत मिले थे.


कृष्ण पाल गुर्जर और महेंद्र प्रताप के बीच मुकाबला


फरीदाबाद लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार और वर्तमान सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और कांग्रेस के उम्मीदवार चौ.महेंद्र प्रताप सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है. वहीं इनेलो से सुनील तेवतिया भी BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों को टक्कर दे रहे हैं.