Delhi Lok Sabha Election LIVE: दिल्ली में 7 बजे तक 54.37% हुआ मतदान, जानें कहां कितने फिसदी हुई वोटिंग
Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting LIVE Update: राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर शाम 7 बजे तक 54.37% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में 58.30% वहीं सबसे कम वोटिंग नई दिल्ली लोकसभा सीट में 51.54% हुई.
Delhi Lok Sabha Chunav Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में शनिवार को राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों से 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के 1.52 करोड़ मतदाताओं ने किया. जिसका नतीजा 4 जून को आएगा.
नवीनतम अद्यतन
Somnath Bharti: सोमनाथ भारती का मोबाइल दिल्ली पुलिस ने सीज किया
नई दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस ने सोमनाथ भारती का मोबाइल सीज किया. सोमनाथ भारती अपना मोबाइल लेकर पूलिंग बूथ में चले गए. तभी Presiding Officer ने उसका मोबाइल देख लिया. सोमनाथ भारती अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे थे और ऑफिसर ने उसका मोबाइल अपना पास रखवा लिया. लोकल पुलिस को जानकारी दी और फोन पुलिस को हेंडओवर कर दिया. पुलिस ने मोबाइल सीज कर लिया है और साउथ कैम्पस पुलिस जांच कर रही है..
Lok Sabha 6th Phase Voting: आम चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान, शाम 7:45 बजे तक 59.06% मतदान हुआ
Delhi Voting Percentage till 7 pm: दिल्ली में 7 बजे तक 54.37% हुआ मतदान
चांदनी चौक-53.27%
पूर्वी दिल्ली-54.37 %
नई दिल्ली-51.54%
उत्तर पूर्वी दिल्ली-58.30%
उत्तर पश्चिम दिल्ली-53.81%
दक्षिणी दिल्ली-52.83%
पश्चिमी दिल्ली-54.90%Delhi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान समाप्त हुए.अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील किया.
Delhi Voting: हर चरण में भारत गठबंधन बढ़ रहा है, NDA के लिए मुसीबत हर दिन बढ़ती जा रही है- सौरभ भारद्वाज
Rohtak Lok Sabha Election: रोहतक लोकसभा सीट पर मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने को लेकर मैं आश्वस्त हूं- दीपेंद्र हु्ड्डा
Delhi Voting Percentage till 5 pm: दिल्ली में 5 बजे तक 53.73% हुआ मतदान
-चांदनी चौक- 53.27%
-पूर्वी दिल्ली-53.69 %
-नई दिल्ली-50.44%
-उत्तर पूर्वी दिल्ली-57.97%
-उत्तर पश्चिम दिल्ली-53.17%
-दक्षिणी दिल्ली-51.84%
-पश्चिमी दिल्ली-54.15%Delhi Voting Percentage till 5 pm: दिल्ली में 5 बजे तक 53.73% हुआ मतदान
Delhi Election: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली में डाला अपना वोट, स्याही लगी उंगली दिखाई
Yamunanagar Lok Sabha Chunav: यमुनानगर का एक ऐसा गांव, जहां एक भी मतदाता ने नहीं किया मतदान
यमुनानगर के माजरी टापू गांव में पिछले 50 साल से पुल बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. नेता चुनाव से पहले आते हैं, वादे कर जाते हैं और चुनाव के बाद हाथ खड़े कर लेते हैं. जिसके चलते उन्होंने भी अब अपने हाथ खड़े कर लिए हैं.
Delhi Lok Sabha Election: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान
Delhi Lok Saha Chunav: कांग्रेस नेता अजय माकन वोट डालने के लिए पहुंचे मतदान केंद्र
Delhi Lok Sabha Election: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने दिया अपना वोट
- East Delhi LOk Sabha Seat Voting percentage till 3pm: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 44.70% हुई वोटिंगगांधी नगर- 44.12%जंगपुरा- 39.50%कोंडली- 46.00%कृष्णा नगर- 46.50%लक्ष्मी नगर- 46.38%ओखला- 39.82%पटपड़गंज- 46.58%शाहदरा- 45.85%त्रिलोकपुरी- 48%विश्वास नगर- 46.91%
Delhi Voting Percentage till 3 pm: दिल्ली में 3 बजे तक कुल 44.58 % हुआ मतदान
-चांदनी चौक- 43.24%
-पूर्वी दिल्ली- 44.70%
-नई दिल्ली - 42.17%
-उत्तर पूर्व- 47.85%
-उत्तर पश्चिम- 44.78%
-दक्षिणी दिल्ली- 42.96%
- पश्चिमी दिल्ली - 44.91 %Delhi Lok Sabha Election: ऐसा माहौल तैयार करने का पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मतदान हुआ, जो कुछ साल पहले तक लगभग अकल्पनीय था- Union Minister Jitendra Singh
Delhi Lok Sabha Chunav: ITPO के चेयरमैन प्रदीप सिंह खरोला ने डाला वोट, अपनी 99 साल की मां के साथ पहुंचे पोलिंग बूथ
Delhi Lok Sabha Election: संदीप पाठक ने डाला वोट, कहा- मैं देश और दिल्ली की जनता से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें
Delhi Lok Sabha Eletion: ये चुनाव तानाशाही के खिलाफ हैं, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए हैं. मेयर ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग करें और संसद में अपना प्रतिनिधि चुनें.
Haryana Voting Percentage: हरियाणा में एक बजे तक- बाढ़डा 44.8%, दादरी 42.2%, भिवानी-महेंद्रगढ़ 43%, नूंह 43.8%, पुनाहा 40.4%, कुरुक्षेत्र 44.8% अब तक मतदान हु्ए.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: सीपीएम नेता प्रकाश करात ने किया मतदान
पूरे दिल्ली में इतनी हुई वोटिंग
पूरे दिल्ली में दोपहर एक बजे तक संपूर्ण वोटिंग 34.37% दर्ज की गई. चांदनी चौक में- 32.18%, पूर्वी दिल्ली में- 34.24%, नई दिल्ली में- 31.66%, उत्तर पूर्वी दिल्ली में- 37.31%, उत्तर पश्चिम दिल्ली में- 35.72%, दक्षिणी दिल्ली में- 33.49%, पश्चिमी दिल्ली में- 34.12% वोटिंग हुई.Delhi Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने जीत का किया दावा. कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की होगी जीत.
Delhi Lok Sabha Election LIVE: दोपहर 1 बजे तक दिल्ली में 34.37% हुआ मतदान
Delhi Lok Sabha Election LIVE: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वोटिंग की तस्वीर शेयर की इसपर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने रिपोस्ट किया. इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा इमराम खान सरकार के पूर्व मंत्री को कहा कि आप अपने मुद्दे सुलझाइए. वहीं, केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने इस घटना पर ट्वीट कर निशाना साधा.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने किया मतदान
Elections 2024: वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया मतदान
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने किया मतदान
South Delhi Lok Sabha Elections 2024: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया मतदान
Delhi Elections 2024: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections sixth phase voting: वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने किया मतदान
North-East Delhi Lok Sabha Elections 2024:उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार, मनोज तिवारी ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections sixth phase voting: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक हुआ 21.69% मतदान
चांदनी चौक - 18.55%
पूर्वी दिल्ली - 22.41%
नई दिल्ली - 19.18%
उत्तर पूर्व - 24.49%
उत्तर पश्चिम - 22.67%
दक्षिणी दिल्ली - 21.00%
पश्चिमी दिल्ली - 21.56%Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting LIVE Update: CM अरविंद केजरीवाल ने परिवार सहित किया मतदान
North East Delhi Lok Sabha Election 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने किया दिल्ली में कांग्रेस को 3 और AAP को 4 सीटें मिलने का दावा
Delhi Lok Sabha Elections 2024: परिवार को साथ मतदान करने पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल
Elections 2024: सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने डाला वोट
North West Delhi Lok Sabha Elections 2024: उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने किया मतदान
Delhi Elections 2024: मंत्री कैलाश गहलोत ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections 2024: AAP सांसद संजय सिंह ने की मतदान की अपील
Lok Sabha Chunav Phase 6: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया मतदान
Delhi News Live Update: दिल्ली के द्वारका में क्या है वोटर्स का मूड. चुनाव का कैसा है रुख? जानें यहां...
Lok Sabha Polls 2024:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान
Delhi Elections 2024: पोलिंग बूथ पर प्रियंका गांधी का इंतजार करते दिखे राहुल गांधी
Delhi Lok Sabha Elections 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने किया मतदान
Lok Sabha Chunav Phase 6: वोट डालने पहुंची प्रियंका गांधी
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Chunav Phase 6: दिल्ली में कुल वोटिंग प्रतिशत- 8.94%
चांदनी चौक - 7.83%
पूर्वी दिल्ली - 8.82%
नई दिल्ली - 7.04%
उत्तर पूर्वी दिल्ली - 10.15%
उत्तर पश्चिम दिल्ली - 8.99%
दक्षिणी दिल्ली - 8.88%
पश्चिमी दिल्ली - 9.72%Lok Sabha Elections 2024: मतदान केंद्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी
Delhi Lok Sabha Elections 2024: मतदान केंद्र पर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
Delhi phase 6 lok sabha chunav 2024: चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और उनके परिवार के सदस्यों ने किया मतदान
Delhi phase 6 lok sabha chunav: AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections 2024: रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बच्चों राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर की वोटिंग
West Delhi Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections sixth phase voting: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग से की हर गतिविधि पर नजर रखने की अपील
Delhi Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
Delhi Elections 2024: CM अरविंद केजरीवाल ने की सभी से वोट डालने की अपील
Delhi: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया मतदान
Lok Sabha Elections 2024: पति और बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
West Delhi Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने कहा- 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर लड़ रहे चुनाव
North West Delhi Lok Sabha Elections 2024:उत्तर पश्चिम दिल्ली से BJP उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections 2024: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी ने डाला वोट
Chandni Chowk Lok Sabha Elections 2024: चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली की सभी सीटों पर किया जीत का दावा
North-East Delhi Lok Sabha Elections 2024: EVM खराब होने से लोगों को परेशानी
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुना विहार बी 5 पोलिंग बूथ संख्या 42 में EVM मशीन खराब होने की वजह से मतदान करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदाताओं ने बताया कि करीब 45 मिनट तक EVM मशीन काम नहीं कर रही थी.North-East Delhi Lok Sabha Elections 2024: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर साधा निशाना
Lok Sabha Elections 2024: डीसीपी सेंट्रल एम. हर्ष वर्धन ने कहा- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार
Lok Sabha Election LIVE: मंत्री आतिशी ने डाला वोट
Delhi Lok Sabha Elections 2024: आतिशी ने LG पर लगाया बड़ा आरोप
Lok Sabha Polls: दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने किया मतदान
North West Delhi Lok Sabha Chunav: उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने किया जीत का दावा
Delhi Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंची आतिशी
Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर ने लोगों से की वोट डालने की अपील
Lok Sabha Polls 2024: गौतम गंभीर ने लोगों से की वोट डालने की अपील
East Delhi Lok Sabha Elections sixth phase voting: पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने किया मतदान
East Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट
Delhi Lok Sabha Elections 2024: बांसुरी स्वराज ने लोगों से की वोट डालने की अपील
New Delhi Lok Sabha Elections 2024: बांसुरी स्वराज ने किया मतदान
Delhi Lok Sabha Elections 2024: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डाला वोट
East Delhi Lok Sabha Elections 2024: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट
Delhi Lok Sabha Chunav LIVE: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने डाला वोट
News Delhi Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली से BJP लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना
Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने देशवासियों से की वोट डालने की अपील
Delhi Election 2024: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पहुंचे मतदान केंद्र
Delhi Lok Sabha Chunav LIVE: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का दावा- 400 पार करने में कोई कठिनाई नहीं
Lok Sabha Elections sixth phase voting: दिल्ली में शुरू हुई वोटिंग
Delhi Lok Sabha Elections sixth phase voting: दिल्ली में बीजेपी का AAP और कांग्रेस से मुकाबला
दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीट में से आम आदमी पार्टी पांच और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं BJP ने सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting LIVE Update: दिल्ली में BJP और INDIA गठबंधन उम्मीदवार
चांदनी चौक- बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल मैदान में हैं.
नई दिल्ली- सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से होगा.
पूर्वी दिल्ली- भाजपा के हर्ष मल्होत्रा और आप के कुलदीप कुमार मैदान में हैं.
उत्तर-पूर्व दिल्ली- मनोज तिवारी भाजपा से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली- इस सीट से BJP के योगेन्द्र चंदोलिया का मुकाबला उदित राज से है.
पश्चिम दिल्ली- कमलजीत सहरावत भाजपा से और महाबल मिश्रा आप पार्टी से उम्मीदवार हैं.
दक्षिण दिल्ली- इस सीट से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी और आप पार्टी के सहीराम पहलवान के बीच मुकाबला है.Delhi Lok Sabha 6th Phase Voting LIVE Update: किस सीट से कुल कितने प्रत्याशी
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों से 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. चांदनी चौक से 25, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से 28, ईस्ट दिल्ली सीट से 20, नई दिल्ली सीट से 17, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से 26, वेस्ट दिल्ली सीट से 24 और साउथ दिल्ली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से हैं.