Haryana News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा से निकलने की तैयारी कर ले. इंडिया गठबंधन का ऐलान हो चुका है. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला इंडिया गठबंधन से होगा. जहां बीजेपी की सीधी टक्कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से होगी, वहां बीजेपी हारेगी. आम आदमी पार्टी को इंडिया गठबंधन में कुरुक्षेत्र सीट मिली है. कुरुक्षेत्र अधर्म पर धर्म पर जीत का प्रतीक है. हरियाणा में चुनावी जीत की शुरुआत यहीं से करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट प्रस्तुत किया गया जब उससे स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी का हरियाणा में अंतिम समय नजदीक आ गया है. मनोहर लाल सरकार लगातार घाटे का बजट पेश कर रही है. 70 हजार करोड़ से घाटा 3 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. इसकी वजह से हरियाणा की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. किसानों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, लाठियां बरसाई जा रही हैं. संपत्ति कुर्क करने और पासपोर्ट जब्त करने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. 


उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार ने कृषि बजट में भी कटौती कर दी. वहीं ग्रामीण विकास और पंचायत के बजट में भी कटौती कर दी गई है. वहीं 9 साल के बाद भी मनोहर लाल सरकार 'चलो गांव की ओर योजना' चला रही है. वहीं बीजेपी विभिन्न आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल करने में लगी है. पहले तो मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की गई और अब बजट में प्रावधान किया गया है. वहीं इसमें सिर्फ 1 लाख से कम आय वालों को शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें: दो गांव की 50 वर्ष पुरानी दुश्मनी खत्म,सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प


उन्होंने कहा कि क्या 1 लाख से ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति को धर्म, तीर्थ स्थान में आस्था नहीं है? क्या उनका तीर्थ में जाने का मन नहीं करता? क्या वे हरियाणा के नागरिक नहीं है? इस योजना में सुधार करने की आवश्कता है. बजट में लिखा है कि 84-85 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जबकि एक भी व्यक्ति को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो क्या आने वाले 50 सालों में प्रदेश के लोगों को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा या ये सिर्फ एक चुनावी जुमला साबित होगा.


उन्होंने कहा कि दूसरी योजना शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपये की मिलने वाली सम्मान राशि है. ये योजना दिल्ली और पंजाब में पहले ही लागू है. हम चाहते हैं कि ये योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी ने जैसे ही अपनी गतिविधियां बढ़ाई वैसे ही बीजेपी आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल कर रही है, लेकिन बीजेपी को साढ़े 9 के बाद प्रदेश के शहीदों के आश्रितों की ध्यान में आई. क्या इस योजना का लाभ पिछले नौ साल में सभी शहीद जवानों के परिवारों को मिलेगा? या चुनाव के समय किया गया महज एक जुमला है.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस योजना का स्वागत करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इस योजना को लागू करने का रोड मैप भी बनाना चाहिए. वहीं मनोहर लाल सरकार जवानों की अग्निवीर योजना से लेकर किसानों पर लाठियां और आंसू गैस के गोले बरसाने तक कोई कमी नहीं छोड़ रही है. रोहतक पीजीआई में पंजाब के किसान प्रीतपाल सिंह एडमिट हैं. जिनको काफी गंभीर चोटें आई हैं. उनके इलाज में लापरवाही लेकर उनके परिवार की और से खट्टर सरकार पर आरोप लगाए गए हैं. 


उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार आंदोलनरत किसानों पर लाठियां चलवा रही है, केस चला रही है. आंसू गैस के गोले चलवा रही है. गोलियां चलवा रही है, लेकिन किसी भी घायल किसान के इलाज में कोई लापरवाही न बरतें. कोई राजनीति न करें. ये हमारे अन्नदाता हैं, इनको मानवता के नाते बेहतर इलाज मुहैया करवाएं. अगर बेहतर इलाज नहीं दे सकते तो पंजाब सरकार को सौंप दें. पंजाब सरकार ने सभी घायल किसानों के बेहतर से बेहतर इलाज की घोषणा की है.