Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं. हाल ही में उन्हें ED नोटिस भेजा है और आने वाली 2 नवंबर, 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीएम को सीबीआई ने अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुलाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को यह नीति लागू की थी. मगर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के आखिर में इस नीति को रद्द कर दिया गया और साथ ही नई नीति के तहत थोक विक्रेताओं का मुनाफा पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया था. ED ने आप नेता संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए 4 अक्टूबर, 2023 को अरेस्ट किया था, लेकिन इससे पहले इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 'आप' नेता सतेंद्र जैन समेत और भी लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.