Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार पूरे शुमार पर है. नेता अपने जनता को लुभाने के लिए हर तरीके आजमा रहे हैं. दिल्ली की सबसे वीआईपी सीट नई दिल्ली है. वहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, जब पूर्वांचल लोगों के बीच में पहुंचे तो मंच से पूछा "का हाल-चाल बा" बस इतने में जनता ने प्रवेश वर्मा की जय जयकार शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नई दिल्ली विधानसभा में मुख्य तीनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सभी पार्टियां अपने तरफ से पुरजोर आजमाइश कर रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र के सरोजिनी नगर मार्केट में पहुंचे. वहां पर मार्केट में रेहडी-पटरी पर जो दुकान लगाते हैं, जिनमें ज्यादातर पूर्वांचल से आए लोग थे. उनकी समस्याओं को जाना और मंच से यह वादा किया कि 8 तारीख को जब वह जीत जाएंगे, उसके बाद इस मार्केट के किसी भी रेहडी पटरी वालों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनकी जितनी भी समस्याएं होंगी, उनके लिए वह उसी दिन से काम करना शुरू कर देंगे.


साथ ही साथ सरोजिनी नगर मार्केट में समस्याओं को देखते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर वह यहां से विधायक बनते हैं तो वह प्रत्येक वर्ष कम से कम उनको मिलने वाले फंड से एक करोड़ रुपये इस मार्केट में लगाएंगे और सरोजिनी नगर की मार्केट को वर्ल्ड क्लास बना देंगे. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: BJP जारी कर सकती है संकल्प पत्र पार्ट-2, 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने का वादा


प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनकी आमदनी पर सवाल उठाए थे कि सांसद बनने के बाद उनकी संपत्ति और उनकी आमदनी में कई हजार गुना इजाफा हुआ है. इस आरोप पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने जो संपत्ति का ब्योरा दिया है, कम से कम वह लीगल है और वह वाइट मनी है. आम आदमी पार्टी के लोगों की तरह शराब घोटाले से पैसे उन्होंने नहीं बनाए हैं. 


बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि हमने जो दिखाया है वह व्हाइट मनी है, जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास घोटाला का ब्लैक मनी जमा है. कुल मिलाकर सरोजिनी नगर विधानसभा में कांटे की टक्कर तीनों हुए मुख्य पार्टी के बीच में है, लेकिन प्रवेश वर्मा के इस अंदाज में भाषण के बाद पूर्वांचल लोग उनके समर्थन में देखने को मिले.


Input: Mukesh Singh