Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार श्री मुकेश कुमार गोयल के लिए रोड शो किया. इस रोड शो में हजारों लोग, विशेष रूप से नौजवान, माताएं और बहनें शामिल हुईं, जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार रिकॉर्ड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया. रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि यह चुनाव दिल्ली की जनता खुद लड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मुद्दे रहेंगे प्रमुख 
राघव चड्ढा ने रोड शो के दौरान कहा, हमें जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है. वह यह बताता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में फिर से भारी बहुमत से बनेगी. लोगों से मिल रहे प्यार, आशीर्वाद और समर्थन ने हमारी उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की आगामी प्राथमिकताओं में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे.


दिल्ली के लोगों के लिए करेंगे काम 
राघव चड्ढा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अगले 5 वर्षों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाएगी. उनका मानना है कि अगर युवाओं के हाथ में रोजगार आता है तो देश मजबूत होगा. उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के नागरिकों के लिए स्वच्छ पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली की दुर्गती करने का सबसे बड़ा अपराधी ये जीव: योगी आदित्यनाथ


राघव चड्ढा ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. AAP पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के नागरिकों से वादा किया है कि उनकी सरकार दिल्ली को एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध शहर बनाने के लिए कार्य करेगी, जिसमें रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रमुखता दी जाएगी.