Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व सासंद संदीप दीक्षित ने सोमवार राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अगर संजय सिंह और आतिशी अपने आरोप वापस ले लेंगे तो उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि का मुकदमा वापस लेने के बारे में सोचेंगे. इस मामले में कोर्ट ने आगे की कार्रवाई 6 फरवरी को करने के आदेश दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने 16 जनवरी को आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था, जिसमें दोनों आप नेताओं को कोर्ट ने नोटिस भी भेजा था. संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में आतिशी और संजय सिंह पर यह आरोप लगाया था कि दोनों ने 26 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान शिकायतकर्ता (संदीप दीक्षित) और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाए गए थे.


संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि आतिशी और संजय सिंह ने कहा था कि मैंने ने न सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस से करोड़ों रुपये लिए. इसके साथ ही कहा था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी के साथ मिले हैं. संदीप दीक्षित ने कहा था कि सीएम आतिशी और संजय सिंह ने उन पर बीजेपी से पैसे लेने का आरोप लगाया, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार ने दोनों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: यमूना पर AAP ने BJP को घेरा, BJP गंदा पानी छोड़कर दिल्लीवालों का हक मार रही है


संदीप दीक्षित ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने अपने आरोपों को किसी भी भौतिक साक्ष्य के साथ पुष्ट नहीं किया. यह भी कहा गया है कि आतिशी ने सांसद संजय सिंह की मौजूदगी और उनकी सहमति से आरोप लगाया कि कांग्रेस और शिकायतकर्ता AAP को हराने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहे थे. इसलिए, आरोपी व्यक्तियों का मानहानिकारक कृत्य शिकायतकर्ता को बदनाम करने के नापाक उद्देश्य से उसी योजना का हिस्सा है. 


बता दें कि संदीप दीक्षित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.