Delhi Election 2025: महिलाओं को हर माह 1000 रुपये कब से मिलेंगे, आतिशी ने बता दिया वो समय
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ स्थायी सरकारी कर्मचारी, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर अदा करने वाली महिलाओं और जो पहले से किसी प्रकार की पेंशन ले रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा कर दी, लेकिन लाभार्थियों को ये राशि कब मिलेगी, इस बारे में सीएम आतिशी ने शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि यह योजना अगले 10-15 दिनों में शुरू होने वाली है. सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है. आतिशी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिल जाएंगी.
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस योजना की शुरुआत की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में वापस आती है, तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि यह योजना सरकार के वादे को पूरा करने के लिए है, ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके. हमने महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता देने का वादा निभाया है. विपक्ष द्वारा इस पहल को रुकवाने की सभी कोशिशों के बावजूद हम इसे सफलतापूर्वक लागू करने में कामयाब हुए.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है, ताकि उन्हें छोटे व्यक्तिगत खर्चों के लिए परिजन पर निर्भर नहीं होना पड़े. इस योजना का लाभ किन महिलाओं को नहीं मिलेगा, इस पर आतिशी ने बताया कि स्थायी सरकारी कर्मचारी, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर अदा करने वाली महिलाएं और जो पहले से किसी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में कदम
आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई अन्य कदम भी उठाए हैं. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंचाना है.
आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति
पिछली बार आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं. पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. पार्टी को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिला वोटर्स का साथ मिले.इसलिए सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित इस योजना को लागू किया है.
ये भी पढ़ें: एक नाम पर 4 वोट, 5000 पेज के सबूत के साथ BJP ने चुनाव आयोग को दी जानकारी
ये भी पढ़ें: AAP ने नजफगढ़ से नए चेहरे पर खेला दांव, तरुण यादव को बनाया प्रत्याशी