Faridabad Municipal Corporation Elections: 33 साल से अटके हुए फरीदाबाद नगर निगम चुनाव एक बार फिर करवाए जाने की उम्मीद है. नगर निगम चुनाव को लेकर लघु सचिवालय में ड्रॉ हुआ, जिसमें बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग के साथ सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड हुए आरक्षित. एडीसी साहिल गुप्ता ने विधायक धनेश अदलखा की मौजूदगी में पारदर्शिता से पूर्ण की ड्रॉ ऑफ लॉट प्रक्रिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा की फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर रविवार को लघु सचिवालय सभागार में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से बीसी-बी वर्ग के पुरुष व महिला के साथ ही सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया. ऐसे में अब नगर निगम फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में से निर्धारित नियमानुसार वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं. एडीसी साहिल गुप्ता द्वारा विधायक बड़खल धनेश अदलखा व संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ छोटे बच्चे से पर्चियां निकलवाकर वार्डों को निर्धारित नियमानुसार आरक्षित किया गया. 


ये भी पढ़ें: Delhi Rohingya: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, रोड जामकर निकाला पैदल मार्च


एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि ड्रॉ ऑफ लॉट प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पुरूष वर्ग के लिए वार्ड 42 को व वार्ड नंबर 7 को पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए आरक्षित किया गया. इसी प्रकार ड्रॉ प्रक्रिया से सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 4, 5, 8, 9, 11, 17, 25, 27, 31, 38, 39 व 43 को आरक्षित किया गया। एडीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों व निवर्तमान पार्षदों की उपस्थिति में पूर्ण ड्रॉ प्रक्रिया को पूरा किया गया है और वीडियोग्राफी करवाते हुए रिकॉर्ड में भी लिया गया है. 


बडकल विधायक धनेश ने कहा कि सभी वार्डों का ड्रॉ सभी के सहमति से हुआ है जल्दी ही नगर निगम के चुनाव भी किए जाएंगे. वहीं निवर्तमान महिला पार्षद ने कहा आज महिला वार्ड आरक्षित के लिए ड्रॉ निकाला गया, निष्पक्ष तरीके से पूरा ड्रॉ निकाला गया है. महिला बढ़ आरक्षित पर सभी की सहमति रही किसी का कोई विरोध नहीं हुआ. सभी आरक्षित वार्डो पर सभी ने सहमति अपनी जताई है.


Input: Amit Chaudhary