Delhi News: AAP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व MLA सुदेश शौकीन
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का फैसला लिया.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का फैसला लिया. यह कदम आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है.
सुमेश शौकीन की एंट्री
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को पार्टी में शामिल कर लिया. सुदेश शौकीन ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में बहुत काम हुआ है और इसी कारण उन्होंने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है.
ये भी पढ़ें: Kailash Gahalot: 24 घंटे में ही पार्टी बदली और आस्था भी, बीजेपी के हुए कैलाश गहलोत
केजरीवाल का बयान
इस दलबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि जब ओले पड़ने से किसानों की फसल खराब हुई थी, तब शीला दीक्षित ने यह तक नहीं कहा कि दिल्ली में खेती होती है. वहीं कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ने के बाद कहा कि उन्होंने यह कदम किसी के दबाव में नहीं उठाया है. उनका कहना है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लोगों की सेवा करने के लिए किया था. उन्होंने यह भी कहा कि यदि दिल्ली का विकास संभव है, तो यह केवल केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ मिलकर ही संभव है.