Haryana Election 2024: हरियाणा में शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, 1 अक्टूबर को रेवाड़ी-पलवल में घोषित हुआ ड्राई डे
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियां करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पलवलऔर रेवाड़ी के DC ने ड्राई डे के आदेश जारी कर दिए हैं.
Haryana Election 2024: चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को रिजल्ट जारी होगा. हाल ही में हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी. बुधवार को इसे लेकर चुनाव आयोग की बैठक भी हुई, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं आया. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 1 अक्टूबर को ही हरियाणा में चुनाव होंगे.
चुनावी तैयारियों के आदेश
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियां करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही चुनाव के दिन राज्य में ड्राई डे रहेगा, जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी आदेश जारी करना शुरू कर दिया है. पलवल के DC डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और रेवाड़ी के DC अभिषेक मीणा ने ड्राई डे के आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Gurugram Assembly Election 2024: BJP बचा पाएगी गढ़ या कांग्रेसी करेगी फेरबदल, जानें गुरुग्राम का सियासी समीकरण
चुनाव आयोग की बैठक
BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा चुनाव की तारीख बदलने की मांग को लेकर बुधवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई, जिसमें तारीख बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं आया. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से इस पर चर्चा करके फैसला लेने की बाद कही है.
तारीख बदलने के पक्ष में नहीं कांग्रेस और JJP
हरियाणा कांग्रेस चुनाव की तारीख बदलने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी की चुनाव की तारीख बदलने की मांग पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने तारीख बदलने की मांग को चुनाव में हार का डर बताया. साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी छुट्टी का बहाना करके चुनाव टालना चाहती है, जबकि जनता ने उनकी छुट्टी करने का मन बना लिया है. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव की तारीख बदलने की मांग को बीजेपी के हार का डर बताया है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!