Haryana Election: हरियाणा के इस जिले में बनेंगे 4 सरकारी अस्पताल! BJP कैंडिडेट ने किया दावा
Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम के बादशाहपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राव नरबीर सिंह ने दावा किया कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो जिले में 4 अस्पताल बनाए जाएंगे.
Haryana Vidhansabha News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. हर दिन प्रत्याशी कई इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा नेता और बादशाहपुर विधानसभा से प्रत्याशी राव नरबीर ने कई इलाकों का दौरा किया.
तीसरी बार सरकार बनाने का दावा
इस दौरान गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने कई बड़े दावे भी किए.
गुरुग्राम में चार सरकारी अस्पताल बनाने का दावा
भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिले में अस्पतालों की समस्या को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आते ही जिले में चार सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019 से 2024 के बीच जो भी विकास कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: कौन हैं जोगा सिंह जो लाडवा में नायब सिंह के सामने चट्टान से आ खड़े हुए
किसपर करती है जनता भरोसा
बहरहाल, जहां एक तरफ बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि जनता किस पर भरोसा करती है.
5 अक्टूबर को है विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार 12 सितंबर दोपहर 3 बजे थी. हरियाणा में पिछले तीन बार से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहती है.
Input- Devender Bhardwaj
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!