INDI Alliance: गैर भाजपा वोटों को बिखरने से रोकने के लिए हुआ समझौता, UP की 17 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के संयुक्त उद्देश्य से विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I. Alliance) बनाया था.
SP Congress Seat Sharing: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के संयुक्त उद्देश्य से विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I. Alliance) बनाया था. इसी गठबंधन के तहत सबसे पहले उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग (UP Seat Sharing) पर बात बन गई है. बुधवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया. प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीट में से कांग्रेस गाजियाबाद समेत 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, जबकि कांग्रेस की ओर से यूपी अध्यक्ष अजय राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे.
अविनाश पांडे ने कहा, गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के अध्यक्षों के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने सीट बंटवारे पर चर्चा की और आगामी चुनाव में प्रभावी तरीके से बीजेपी से मुकाबला करने का निर्णय लिया गया. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस गठबंधन के तहत बची हुई 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन में शामिल अन्य दल चुनाव लड़ेंगे.
पूरी यूपी फतह करने का विश्वास
इससे पहले एसपी के रविदास मेहरोत्रा ने भी पुष्टि की थी कि 2024 का लोकसभा चुनाव सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे. एएनआई के मुताबिक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और 2024 में गठबंधन अपनी सरकार बनाएंगे. हमने गैर भाजपा वोटों के बिखराव को रोकने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने की कोशिश करेंगे.
सपा 31 सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी
बुधवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा था कि राज्य में गठबंधन होगा और सब ठीक है. अंत भला तो सब भला. बता दें कि समाजवादी पार्टी पहले ही 31 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस के उम्मीदवार जिन संभावित 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, उनमें गाजियाबाद, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, अमरोहा, बुलंदशहर, सहारनपुर और मथुरा शामिल हैं.
सपा ने किया वोटर्स से निवेदन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही 2024 में भाजपा सत्ता के बाहर जाएगी. देश के हालात बहुत खराब हैं. किसान, नौजवान सड़कों पर हैं. मतदाताओं से निवेदन है कि जो मतदान का लोकतांत्रिक अधिकार आपके पास है, उसका पूरी ईमानदारी और पूरी निष्पक्षता के साथ राष्ट्र को बचाने में इस्तेमाल करें.