Haryana JJP-ASP List: जेजेपी- एएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, इन 10 प्रत्याशियों को दिया मौका
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा 10 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी ने बुधवार की सुबह तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 18 प्रत्याशियों को टिकट दिए
Haryana JJP-ASP Candidatest List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा 10 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी ने बुधवार की सुबह तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 18 प्रत्याशियों को टिकट दिए गए थे. वहीं JJP-ASP ने पहली लिस्ट में 19 और दूसरी में 12 उम्मीदवारों को टिकट दी थी. JJP-ASP ने अब तक कुल 59 सीटों पर मुहर लगा दी है.
गठबंधन ने रानियां विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन देने का भी फैसला किया है. पहले रनियां से निर्दलीय विधायक रह चुके चौटाला हाल ही में टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा से अलग हो गए. उनके जाने के बावजूद, चौटाला के आगामी चुनावों में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की उम्मीद है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!