Karnal Lok Sabha Election Result 2024: करनाल लोकसभा सीट पर वोट काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल बड़े मार्जन से आगे चल रहे हैं. मनोहर लाल को 698992 वोट मिल चुके हैं. वह अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा से 219156 वोटों से आगे चल रहे हैं. दिव्यांशु बुद्धिराजा को अब तक 479836 वोट मिले, जबकि बसपा प्रत्याशी इंदर सिंह को 30434 वोट मिले हैं. करनाल लोकसभा सीट के अंतर्गत करनाल और पानीपत जिले की नौ विधानसभा सीटें आती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनोहर लाल ने 2014 में करनाल विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. वह हरियाणा में बीजेपी के पहले सीएम बने थे. इसके बाद 2019 का विधानसभा चुनाव भी उन्होंने जीत लिया था. 


ये भी पढ़ें: Sirsa Lok Sabha Chunav Result: सिरसा में कुमारी सैलजा का चलेगा सिक्का या 'दलबदलू' अशोक तंवर जीतेंगे चुनाव?


1996 में बना था बीजेपी का पहला सांसद 
करनाल में सबसे पहली बार बीजेपी ने 1996 के चुनाव में जीत हासिल की थी. ईश्वर दयाल स्वामी बीजेपी की टिकट से लोकसभा पहुंचने वाले पहले सांसद बने थे. हालांकि 1998 में कांग्रेस नेता भजन लाल ने उनकी सीट हथिया ली, लेकिन 1999 में बीजेपी नेता ईश्वर दयाल स्वामी एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीत गए. इसके बाद 2004 के चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर वापसी की. चुनाव जीतकर अरविंद शर्मा सांसद बने और 2009 के चुनाव में उन्होंने अपनी जीत को बरकरार रखा. 


ये भी पढ़ें: Rohtak Lok Sabha Chunav Result: रोहतक में दीपेंद्र ले पाएंगे पिछली हार का बदला या अरविंद शर्मा दोहराएंगे जीत?


1962 में पहली बार लहराया था भगवा 
ऐसा नहीं है कि 1996 के चुनाव में करनाल पर भगवा लहराया था. 1952 में इस सीट का गठन हुआ था. शुरुआती 10 साल इस सीट पर कांग्रेस का राज रहा, लेकिन 1962 के चुनाव में यहां अखिल भारतीय जनसंघ (वर्तमान में बीजेपी) के प्रत्याशी स्वामी रामेश्वरानंद ने चुनाव जीतकर भगवा लहराया था. 


10 साल से सीट पर बीजेपी का कब्जा 
2014 में आई मोदी लहर का असर करनाल सीट पर भी पड़ा और बीजेपी प्रत्याशी अश्वनि चोपड़ा सांसद बने. इसे बाद 2019 में बीजेपी ने संजय भाटिया को चुनाव मैदान में उतारा और वे चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को करनाल सीट से 594,817 (49.84%) वोट मिले. 2019 में बीजेपी को जबर्दस्त बढ़त मिली और वोट प्रतिशत बढ़कर 70.08% जा पहुंचा. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया को 911,594 वोट मिले थे.