Krishna Nagar Assembly Election 2025: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु चरण सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से गुरु चरण सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृष्णा नगर विधानसभा सीट से हर्षवर्धनरहे पांच बार के विधायक 


पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधाते हुए कहा कि केजरीवाल को अपनी सरकार की रिपोर्ट देनी चाहिए. क्योंकि इनकी सरकार शराब मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त रही है. उन्हें पहले इन आरोपों का जवाब देना चाहिए. केजरीवाल ने शराब के ठेके बेचकर जो पैसा कमाया था, उन्हें इसके बारे में बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग शीला दीक्षित की सरकार को याद कर रहे हैं. मैं इतना ही कहूंगा कि भाजपा ने पिछले 27 साल दिल्ली में वनवास काटा है और उन्हें आगामी पांच साल और वनवास काटना पड़ेगा. कृष्णा नगर विधानसभा सीट कभी भाजपा का गढ़ होता था. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पांच बार विधानसभा का चुनाव जीता. लेकिन, 2015 में भाजपा के इस किले में आम आदमी पार्टी ने सेंध लगाई थी.


ये भी पढ़ेंघर-घर मतदान शूरू, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट की पहल


ये उम्मीदवार है मैदान में 


आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अनिल गोयल पर भरोसा जताया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से गुरु चरण सिंह को मैदान में उतारा है. अनुमान के अनुसार, कृष्णा नगर विधानसभा में जातीय समीकरण मिलाजुला है. यहां पर मुस्लिम वोटर 14.8 हैं. इसके अलावा, शर्मा, गुप्ता, सिंह सहित अन्य जातियों के वोटर हैं. ये सभी वोटर इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.


कृष्णा नगर में कुल वोटर 2,21,909 हैं. इसमें 1,15, 221 पुरुष और 1,06,684 महिला मतदाता हैं. चार थर्ड जेंडर वोटर हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर वोटर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.