Delhi Floods Rain Live Updates: AAP नेता आतिशी का बड़ा आरोप, अधिकारियों की लापरवाही से राहत शिविरों में लोगों को करना पड़ा रहा दिक्कतों का सामना

निकिता चौहान Sat, 15 Jul 2023-2:02 pm,

Delhi Floods Rain Live Updates: AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कल से राहत शिविरों में सुविधाओं के संबंध में शिकायतें आ रही है. पानी और शौचालय की कमी, बिजली नहीं, भोजन की खराब गुणवत्ता. मैं सुबह से संभागीय आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे न मेरे संदेश का जवाब दे रहे है. बाढ़ के कारण अपने घर छोड़ चुके शहर के लोगों की जिम्मेदारी हमारी है और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

Delhi Floods Rain Live Updates: AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कल से राहत शिविरों में सुविधाओं के संबंध में शिकायतें आ रही है. पानी और शौचालय की कमी, बिजली नहीं, भोजन की खराब गुणवत्ता. मैं सुबह से संभागीय आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे न मेरे संदेश का जवाब दे रहे है. बाढ़ के कारण अपने घर छोड़ चुके शहर के लोगों की जिम्मेदारी हमारी है और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

नवीनतम अद्यतन

  •  

    पंचकूला के सेक्टर 5 में एक एंबुलेंस में लगी आग

    होटल बेला विस्टा के नजदीक एंबुलेंस में लगी भयानक आग

    आग लगने की घटना का वीडियो हुआ वायरल

    फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

    एंबुलेंस आग लगने के चलते बुरी तरह से जलकर राख

    फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता

  • दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
    Delhi Traffic: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि भैरों मार्ग अब वाहनों के आवागमन के लिए खुला है. एक ट्वीट करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे भैरो मार्ग को वाहनों के अवागमन के लिए खोल दिया गया है. यात्री अब इस रास्ते से आज जा सकते हैं. 

     

  • दिल्ली में बीजेपी के नेता सफाई में जुटे

    बीजेपी के सीनियर नेता Dr. हर्षवर्धन हाथों में झाड़ू धाम सफाई में जुटे हैं. Dr. हर्षवर्धन ने जी न्यूज से खास बात की. Dr हर्षवर्धन ने कहा कि ड्रेनेज की सफाई नही हुई। सरकार काम के बजाय राजनीति में डूबी है. हम लोगों तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे है.

  • जिम्मेदारों ने गांव की तबाही का मंजर देखने के बाद भी नहीं ली सुध

    यमुना नदी के प्रकोप के बाद गांव जाजल टोंकी मैं पहुंचकर हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो का जायजा लिया है और वही मौके पर मीडिया के सामने ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया है और कहा है कि गांव के बुरे हालात हैं और गांव में एक तरफ जहां सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है तो वहीं गांव में मूलभूत सुविधा के लिए भी लोग तरस रहे हैं प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के लोगों की जिम्मेदारों और प्रशासन की तरफ से कोई भी सुध नहीं ली गई... गांव में बीमारी फैलने की भी अंदेशा बनी हुई है...

  • AAP नेता आतिशी का बड़ा आरोप, अधिकारियों की लापरवाही से राहत शिविरों में लोगों को करना पड़ा रहा दिक्कतों का सामना

    AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कल से राहत शिविरों में सुविधाओं के संबंध में शिकायतें आ रही है. पानी और शौचालय की कमी, बिजली नहीं, भोजन की खराब गुणवत्ता. मैं सुबह से संभागीय आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे न मेरे संदेश का जवाब दे रहे है. बाढ़ के कारण अपने घर छोड़ चुके शहर के लोगों की जिम्मेदारी हमारी है और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

  • छोटी काशी गूंजी बम बम भोले के जयकारों से

    भिवानी यानि छोटी काशी में आज सुबह से मदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई. शिव भक्तों ने नाच गा कर भोले के मन्दिर में जा जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी. साथ ही बम बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से यह पर्व मनाया.

  • रोहतक के किलोई में 2000 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लगी 200 मीटर लंबी कतार

    रोहतक के किलोई में स्थित 2000 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए तो 200 मीटर से भी लंबी कतार तक लगी रही. यहां पर सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई. रोहतक के तमाम शिव मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज होती रही. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी.

  • दिल्ली में बाढ़ के हालत के बीच IMD ने जारी की एडवाइजरी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

    दिल्ली में पहले से ही युमना में जलस्तर के बढ़ने से बाढ के हालत बने हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है. अगर आज बारिश होती है तो दिल्ली में जलभराव का संकट और भी ज्यादा हो सकता है. IMD के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. शहर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.

  • खेतों में यमुना का जल स्तर हुआ कम तो दिखाई दिया खेतों में बर्बादी का मंजर, किसानों की चिंता बढ़ी

    यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद बर्बादी का मंजर खेतों पर दिखाई देना शुरू हो गया है. यमुना नदी से सटे हुए 25 गांव में खेतों में उगाई गई सब्जियां व अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों की सब्जियां की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

  • दुधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी

    सावन के पवित्र महीने में शिवभक्त हरिद्वार ऋषिकेश नीलकंठ गंगोत्री आदि पवित्र स्थानों से जल लेकर गाजियाबाद के सिद्ध पीठ मंदिर दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हाजिरी का जल चढ़ाया. मंदिर में सुबह से लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली जहां श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं लाखों की संख्या में आज और कल श्रद्धालु मंदिर में दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे और अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करेंगे.

  • बाढ़ के बाद महामारी का खतरा

    दिल्ली में बाढ़ के बाद महामारी का खतरा मंडरा रहा है. जहां-जहां जल भराव है. वहा-वहा गंदगी का अंबार है. लाल किले के पिछे वाले रास्ते जो रिंग रोड, जो चांदनी चौक ओर लाल किला को जोड़ती है. वहां चारों ओर पानी भरा है ओर पानी में चार से पांच मवेशी गाय मरी पड़ी है. पानी में गंदगी भरा हुआ है. अगर वक्त रहते इन मरे हुए मवेशियों को नही हटाया गया था. बीमारी फैल सकती है.

  • बारिश और जलभराव से लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मकान हुआ धराशाई

    लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर कॉलोनी में बारिश और जलभराव का असर देखने को मिला जहां अंबेडकर कॉलोनी में स्थित 2 मंजिला मकान हुआ धराशाई. गाटर पटिया से बने हुए मकान में नीचे पशुओं के लिए और ऊपर की मंजिल पर रह रहा था परिवार, घर में मौजूद 3 महिलाओं समेत 4 बच्चे मलबे में दबे, बीती देर शाम की घटना घंटे भर चले रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे 7 लोगों को पुलिस ने निकालकर जी टी वी हॉस्पिटल में कराया भर्ती.

     

  • दिल्ली के सिविल लाइन में कई घरों का सहारा बनी नाव

    यमुना के पानी से सिविल लाइन के कई इलाके जलमग्न है. यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों का सहारा आज नवनीत क्योंकि अगर उन्हें घर से बाहर दूध दही या सब्जी लेने जाना है तो उसे नाव के जरिए ही जाना पड़ रहा है. टीम ने नाव पर बैठकर इलाके का जायजा लिया तो करीब 5 फीट पानी अभी भी वहां पर मौजूद है, जिसने लोगों के जीवन को खासा प्रभावित किया है लोगों का कहना है कि एक तरफ यमुना के बाढ़ का पानी खत्म नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बारिश की आशंका जताई जा रही है ऐसे में अगर दिल्ली में बारिश होती है तो कहीं ना कहीं हम लोगों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ेगी.

  • Delhi Floods: दिल्ली में आई बाढ़ की आफत अवसर में बदल रहे लोग, लगातार प्रशासन और पब्लिक की तरफ से देखी जा रही लापरवाही

    राजधानी दिल्ली बीते कुछ दिनों से बाढ़ के चपेट में आई है. यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के कई इलाके डूब चुके हैं. अभी भी प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. राहत भरी खबर है कि यमुना का जलस्तर घटा नजर आ रहा है मगर फिर भी अभी खतरे के निशान के ऊपर ही बना हुआ है.

  • Delhi Floods: खाने पीने का सामान डूबा झुग्गी में,अब सड़क पर रहने को मजबूर पूरा परिवार 4 दिन से

    यमुना का जलस्तर बढ़ने की बाद फरीदाबाद में भी यमुना के साथ लगते हुए गांवों में भी घरों में पानी घुस गया है. खेत डूब गए हैं खेतों में बने मकान पानी में डूबी नजर आ रही हैं. लोग अपने सामान को घरों में छोड़कर, सरकार के बनाए गए अस्थाई कैंपों में रहने को मजबूर हैं तो कुछ दिन रात सड़क पर गुजारा कर रहे हैं घरों को छोड़ने को मजबूर हैं क्योंकि उनकी झोपड़ियां पानी में बह गई कुछ के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते वह सरकार की सहायता से रहने और खाने को मजबूर हैं.

  • Delhi Floods: खाने पीने का सामान डूबा झुग्गी में,अब सड़क पर रहने को मजबूर पूरा परिवार 4 दिन से

    यमुना का जलस्तर बढ़ने की बाद फरीदाबाद में भी यमुना के साथ लगते हुए गांवों में भी घरों में पानी घुस गया है. खेत डूब गए हैं खेतों में बने मकान पानी में डूबी नजर आ रही हैं. लोग अपने सामान को घरों में छोड़कर, सरकार के बनाए गए अस्थाई कैंपों में रहने को मजबूर हैं तो कुछ दिन रात सड़क पर गुजारा कर रहे हैं घरों को छोड़ने को मजबूर हैं क्योंकि उनकी झोपड़ियां पानी में बह गई कुछ के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते वह सरकार की सहायता से रहने और खाने को मजबूर हैं.

  • ITO पर सुबह के हालात जस के तस! भारी जलभराव

    दिल्ली के प्रमुख चौराहे ITO पर आज भी स्थितियां बीते रोज जैसी हीं हैं. भारी जलभराव आज भी लोगों की परेशानियों का सबब बना हुआ है.

  • दिल्ली के सिविल लाइन में चौथे दिन भी घरों के अंदर भरा हुआ है पानी, नाव का सहारा ले रहे हैं

    दिल्ली के सिविल लाइन में अभी भी यमुना का पानी भरा हुआ है लोगों के घरों में 2 से 3 फीट पानी अभी भी मौजूद है सड़कों पर करीब 5 फीट पानी होने की वजह से घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी हुई है लोग जरूरी चीजों के लिए नाव का सहारा ले रहे है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link