Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा चुकी है. जिसमें हरियाणा से सुशील गुप्ता और दिल्ली से सोमनाथ भारती, सहीराम पहलवान, महावल मिश्रा और कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईस्ट दिल्ली की सीट बहुत क्रांतिकारी कदम 
आप लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बादआप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता की. जिसमें कहा कि आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा और दिल्ली से आप उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कहा कि  हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, साउथ दिल्ली से सहीराम पहलवान, वेस्ट दिल्ली से महावल मिश्रा और ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. कहा कि आखिरी टिकट बहुत क्रांतिकारी कदम है. 


कुलदीप कुमार हैं एक सफाई कर्मचारी के बेटे
उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी की सीट है. यहां से हमने SC समाज के कुलदीप कुमार उर्फ मोनू को टिकट दिया है. कोई पार्टी जनरल सीट से SC समाज को टिकट नहीं देती. साथ ही कहा कि बाबा साहिब का सपना सिर्फ आम आदमी पार्टी पूरा कर रही है. कुलदीप कुमार एक सफाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद गरीब परिवार से आते हैं. अभी वे कोंडली विधानसभा से MLA हैं. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए.


ये भी पढ़ें: Elections 2024: दिल्ली और हरियाणा में AAP ने किया लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान


दिल्ली-हरियाणा के आप लोकसभा उम्मीदवारों के नाम
Kurukshetra Loksabha AAP Candidate: कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता आप लोकसभा उम्मीदवार
New Delhi Loksabha AAP Candidate: नई दिल्ली से सोमनाथ भारती लोकसभा उम्मीदवार
South Delhi Loksabha AAP Candidate: साउथ दिल्ली से सहीराम पहलवान लोकसभा उम्मीदवार
West  Delhi Loksabha AAP Candidate: वेस्ट दिल्ली से महावल मिश्रा लोकसभा उम्मीदवार
East Delhi Loksabha AAP Candidate: ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार लोकसभा उम्मीदवार