Delhi News: पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमिशन कुछ दिनों में करने वाला है. हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारीया जोरों पर है. देश की राजधानी दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. एनडीए का मुकाबला इस बार इंडिया गठबंधन से होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, लेकिन चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी क्रम में आज दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र खानपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार रामवीर बिधूड़ी का तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया गया कि इस बार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से उन्हें भारी मतों से विजय बनाएंगे. दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर बिधूड़ी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया. इस मौके पर निगम पार्षद ममता यादव और उनके पति हरीश यादव ने अपने लोकसभा प्रत्याशी का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से उन्हें खानपुर वार्ड से जीताएंगे.


ये भी पढ़ेंबृजेंद्र सिंह के चुनाव से पहले BJP छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने पर MLA ने कही बड़ी बात


लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता को अब केजरीवाल के भ्रष्टाचारों का पता चल गया है. आज दिल्ली के दो-दो मंत्री जेल की हवा खा रहे हैं और खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसीलिए वह ईडी का सामना नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली नहीं पूरे देश को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है और उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर जनता उनके साथ है. मोदी के द्वारा जनता की भलाई के लिए अनेक कार्य किए गए हैं इसीलिए इस बार भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत कर आएंगे. 


Input: Mukesh Singh