Nda Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के आगामी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक को संबोधित करेंगे. सैनी हरियाणा के लिए एक नया अध्याय जोड़ते हुए पद की शपथ लेंगे. यह समारोह पंचकूला में होने वाला है, जिसमें एनडीए के सभी नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज चंडीगढ़ में 3 से 5 एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक
इस समारोह के बाद, चंडीगढ़ में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एक महत्वपूर्ण एनडीए बैठक होगी. बैठक में प्रमुख नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ सिंधू, उप सीएम अजीत पवार, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, नागालैंड के सीएम निफू रियो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ सभी 31 एनडीए घटक दलों के अध्यक्ष और प्रमुख नेता शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Haryana New CM Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी आज लेंगे हरियाणा के सीएम पद की शपथ


बुधवार शाम से शहर में पहुंच रहे हैं एनडीए नेता
चंडीगढ़ बैठक की तैयारियां जोरों पर हैं, एनडीए नेता बुधवार शाम से शहर में पहुंच रहे हैं, गठबंधन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में एनडीए नेताओं का जमावड़ा राजनीतिक परिदृश्य को आकार देगा, सहयोग को बढ़ावा देगा और गठबंधन के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों को संबोधित करेगा.


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Input: ANI