Palwal Assembly Election 2024: दोपहर 1 बजे तक हरियाणा के पलवल में सबसे ज्यादा 41.85 प्रतिशत मतदान
Palwal vidhan Sabha Chunav 2024: पलवल जिले में विधानसभा की तीन सीटें आती है. इसमें होडल, हथीन और पलवल है. वहीं भाजपा ने पिछली बार सभी सीटों पर जीत दर्ज की थीं. हरियाणा में आज 90 विधानसभा की सीटों पर मतदान शुरू है. वहीं दोपहर बजे पलवल जिले में 41.85 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
Palwal Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे पलवल जिले में 41.85 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं इसके नतीजे 8 अक्टूबर में आएंगे. हरियाणा इन्ही सीटों में से एक पलवल की सीट पर बीजेपी के गौरव गौतम और कांग्रेस के कारण दलाल के बीच मुकाबला चल रहा है. हरियाणा का पलवल जिला, दिल्ली एनसीआर से लगा हुआ है. इस विधानसभा से बनने पहले विधायक दान सिंह थे. वहीं पिछले साल 2019 के चुनाव में पलवल की तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
पलवल विधानसभा 9 ( Palwal Vidhan Sabha Chunav 2024)
पलवल में 1967 को पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. वहीं आज 14वें विधानसभा चुनाव के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. पलवल की इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है.
इस सीट पर कांग्रेस चार बार तो वहीं भाजपा सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाई है. भाजपा ने इस बार चुनाव के लिए इस सीट से गौरव गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से करण सिंह दलाल पर दांव खेला है. आपको बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह दलाल को 2019 में विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दीपक मंगला के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कारण सिंह दलाल 61,130 वोट, वहीं दीपक मंगला को 89,426 वोट मिले थे.
होडल सीट ( Hodal Vidhan Sabha Chunav 2024)
होडल की इस सीट पर आज चौथा चुनाव शुरू होने वाला है. इस सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ था, जिसमें आईएनएलडी के उम्मीदवार जगदीश नायर ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान और 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगदीश नायर ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2024 के चुनाव में भाजपा ने इस बार हरेन्द्र सिंह रामरतन पर दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से उदय भान को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 में हुए चुनाव में जगदीश नायर 55,864 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान को 52,477 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
हथीन सीट (Hathin Vidhan Sabha Chunav 2024)
हथीन की इस सीट पर पहली बार चुनाव 1967 में हुआ था, जिसे देवी सिंह तेवतिया जीता था और वह इस सीट पर पहले विधायक बने थे. 2024 के चुनाव में इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण डागर ने जीत दर्ज की थी, डागर को 46,744 वोट, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इसराइल को 43,857 वोट मिले थे. लेकिन भाजपा ने इस बार 2019 के विजेता प्रवीण डागर की टिकट काटकर मनोज रावत को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर दांव मोहम्मद इसराइल पर खेला है.