Delhi Election 2025: `पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा`, दिल्ली में राघव चड्ढा का विशाल रोड शो

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोडशो किया. गांधी नगर सीट से AAP प्रत्याशी दीपू चौधरी (Deepu Chaudhary) के समर्थन में इस रोडशो में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए. रोडशो में समर्थकों का यह जोश और समर्थन देखने लायक था. इस रोडशो में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया.

रेनू अकर्णिया Jan 28, 2025, 23:34 PM IST
1/7

रोडशो के दौरान 'भारत माता की जय' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारों के बीच सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में सामने आए हैं. गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन किया. 

 

2/7

उन्होंने कहा कि आज इस रोडशो में उमड़ी भीड़ यह साफ संकेत देती है कि जब 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, गांधी नगर विधानसभा वह सीट होगी जिसे आप बड़ी जीत के साथ अपने नाम करेगी. 

 

3/7

राघव चड्ढा ने अपील की कि किसी भी 'आलतु-फालतू' को वोट मत देना. 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर भाई दीपू चौधरी को जिताएं. यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और गांधी नगर का प्यार हमेशा अरविंद केजरीवाल के साथ रहा है. दीपू चौधरी आपके बीच का ही एक व्यक्ति है. मुझे भरोसा है कि आप हमें मौका देंगे और हम मिलकर आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे. 

 

4/7

इस भव्य रोडशो के दौरान सांसद राघव चड्ढा पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुखातिब हुए और उन्हें 'आप' के एजेंडे और विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा. वहीं महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा बोले, इस बार महिलाओं की जिम्मेदारी ज्यादा है. अपने भाई अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत दिलाएं, जिससे हर महीने 2100 रुपये मिलें और दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके. 

 

5/7

सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो बदलाव आए हैं, वे अनुकरणीय हैं. उन्होंने कहा कि गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति को समर्थन दिया है और इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा. 

 

6/7

सांसद राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ मैदान में उतरी है. पार्टी ने जनता के साथ किए गए वादों को प्राथमिकता दी है और हर स्तर पर ईमानदार शासन की मिसाल पेश की है. इस रोडशो से न केवल गांधी नगर में, बल्कि पूरे दिल्ली में एक नया जोश भरने का काम हुआ है. 

 

7/7

उन्होंने कहा, आप सरकार के शिक्षा मॉडल को दिल्ली की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि हमने सरकारी स्कूलों का स्तर इतना ऊंचा किया है कि आज प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. यही नहीं, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव में 'आप' के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं और दिल्ली में विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान करें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link