Nighat Abbas: BJP छोड़कर Congress में शामिल होने वाली निघत अब्बास कौन हैं, फोटो देख दिल थाम बैठेंगे

Nighat Abbas Joins Congress: दिल्ली चुनाव से पहले सोशल एक्टिविस्ट निघत अब्बास मंगलवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. निघत अब्बास नेशनल टीवी पेनलिस्ट भी हैं और बीजेपी के विचारों को समय-समय पर टीवी चैनलों के माध्यम से रखती रही हैं. उन्होंने कहा, आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है. यही कारण है कि मैं BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं.

1/6

बंटेंगे तो कटेंगे वाली राजनीति पर उठाया सवाल

निघत अब्बास ने कहा, आज कई लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, ये देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास' कह देने से विश्वास नहीं आ जाता. BJP को ये कहीं से भी शोभा नहीं देता कि वो 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाली राजनीति करे.

2/6

एक समुदाय को चाबी लगाने का काम कर रही बीजेपी

निघत अब्बास ने कहा, बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में एक समुदाय को चाबी लगाने का काम कर रही है. उसने एक समुदाय को सेकंड क्लास सिटीजन बनाकर छोड़ दिया गया है.इसीलिए वह अब कांग्रेस की सोच के साथ आगे बढ़ रही है कि 'साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे. 

3/6

कांग्रेस देती है समानता का अधिकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने की परंपरा रही है. कांग्रेस का मंच हर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार भी देता है और उसके अधिकारों की लड़ाई भी करता है. चाहे वो किसी भी जाति या समुदाय से आते हों.

4/6

कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय

निघत अब्बास ने कहा कि डर की राजनीति ख़त्म करने का समय आ गया है. BJP की कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है. दिन प्रतिदिन कांग्रेस मजबूत हो रही है और बीजेपी हमेशा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है. वह आज पहली बार कांग्रेस पार्टी के कार्यालय आई हैं. ये एक पार्टी का कार्यालय लगता है. ये तब है जब कांग्रेस की देश में ज्यादा समय तक सरकार रही है. वहीं BJP का कार्यालय एक 5 स्टार ऑफिस है. साफ पता चलता है कि BJP ने भ्रष्टाचार किया है. 

5/6

आज मुसलमान डरता है

उन्होंने कहा कि आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है. यही कारण है कि मैं BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं. मुझे खुशी है कि TV डिबेट्स में जाने से पहले BJP की तरह ये नहीं बताया जाएगा कि मुसलमानों के खिलाफ बोलकर कैसे वायरल होना है.  

6/6

निघत के 85 हजार फॉलोवर्स

निघत अब्बास कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 85 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखतीं. 

सभी फोटो : इंस्टाग्राम 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link