Delhi Election 2025: जानें कौन हैं BJP प्रत्याशी जिसके PM मोदी ने तीन बार छुए पैर

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के विरष्ट नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को करतार नगर में समर्थन रैली की. उस रैली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के पैर छुए. जिसके बाद मंच पर मौजूद नेता हौरान हो गए.

रेनू अकर्णिया Jan 29, 2025, 19:09 PM IST
1/5

Narendra Modi News

Narendra Modi News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करतार नगर में रैली की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

 

2/5

Patparganj seat BJP Candidate

Patparganj seat BJP Candidate: पीएम रैली में शामिल होने मंच पर पहुंचे तो पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने उनके पैर छुए. उसके बाद पीएम ने रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी. 

 

3/5

Who is Ravinder Singh Negi

Who is Ravinder Singh Negi: पटपड़गंज सीट रविंद्र सिंह नेगी (43) दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हैं. वह दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं साथ ही  पटपड़गंज सीट के अंतर्गत विनोद नगर वार्ड-198 से मौजूदा पार्षद हैं. 

 

4/5

Patparganj BJP Candidate Ravinder Negi

Patparganj BJP Candidate Ravinder Negi: 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रविंद्र नेगी ने पटपड़पगंज सीट से ही चुनाव लड़कर मनीष सिसोदिया को कांटे की टक्कर दी थी. रविंद्र नेगी को मनीष सिसोदिया से 3207 वोटों से हराया था. 

 

5/5

BJP Ravinder Negi VS AAP Avadh Ojha

BJP Ravinder Negi VS AAP Avadh Ojha: पटपड़गंज विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के सामने इस बार आम आदमी पार्टी से अवध ओझा को उतारा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link