Praveen Khandelwal: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को कहा कि सूची में सभी "दागदार" लोगों के नाम हैं. खंडेलवाल ने कहा, "इस सूची में सारे दागदार नाम हैं. ये वही लोग हैं जो पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दे सके. दिल्ली की जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी. बदलाव होगा और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते रविवार को जारी की थी आखिरी सूची
आप ने रविवार को 2025 के दिल्ली चुनावों के लिए 38 उम्मीदवारों की अपनी चौथी और अंतिम सूची का अनावरण किया. सूची के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से, सोमदत्त सदर बाजार से, इमरान हुसैन बल्लीमारान से और जरनैल सिंह तिलक नगर से चुनाव लड़ेंगे. सूची में दो नए नाम हैं, जबकि 36 मौजूदा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. आप ने रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर और भाजपा नेता नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को उत्तम नगर से मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें: संजय सिंह ने राज्यसभा में पेश किया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस, जानें क्या है मामला


 शुक्रवार को आप ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें नजफगढ़ से तरुण यादव को मैदान में उतारा. इससे पहले, 9 दिसंबर को पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 17 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे थे. हालांकि, तीन परिचित नाम- मनीष सिसोदिया, राखी बिड़ला और दीपू चौधरी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया .2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं और भाजपा ने आठवीं सीट हासिल की.