Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान बाद से ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर लगातार चर्चा कर रही है. इसी कड़ी में बैठकें भी की जा रही है. इस बीच मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए आप से गठबंधन कर सकती है. जिसके लेकर दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गठबंधन को लेकर कमेटी का गठन 
हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की तरफ से कमेटी बनाई गई. जिसका अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल को बनाया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी बातचीत करेगी. 


ये भी पढ़ें: Haryana: ये नेता लड़ेंगे बादशाहपुर, सोहना और पटौदी से विधानसभा चुनाव: सूत्र


AAP को 3 से 5 और सपा को 1 सीट
गठबंधन को लेकर कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक AAP को 3 से 5 और सपा को 1 सीट देने के लिए कांग्रेस तैयार है. इसको लेकर कांग्रेस और आप/सपा के बीच औपचारिक बातचीत शुरू हुई.


गठबंधन को लेकर  राघव चड्ढा और KC वेणुगोपाल के बीच बैठक 
वहीं हरियाणा विधानसभा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर राघव चड्ढा और KC वेणुगोपाल के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. आज या कल फिर राघव चड्ढा और KC वेणुगोपाल की बीच फिर से बैठक हो सकती है. 


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!