Rajasthan CM Oath Ceremony LIVE: राजस्थान में नए CM के नाम का ऐलान होने के बाद आज CM के रूप में भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान की राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल (रामनिवास बाग) में होगा. आज भजनलाल का जन्मदिन भी है, वो अपने जन्मदिन के दिन शपथ ग्रहण करने वाले पहले सीएम हैं.  CM भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में PM मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी सहित ये दिग्गज होंगे शामिल
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को शपथ ग्रहण समारोह में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में 16 केंद्रीय मंत्री और अलग-अलग राज्यों के 17 सीएम और डिप्टी सीएम भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 


केंद्रीय मंत्रियों को न्योता
अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी,भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय,  मनसुख मांडविया, एसपी सिंह बघेल.


इन राज्यों के CM होंगे शामिल
राजस्थान के CM के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, गुजरात के CM भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के CM मनोहर लाल, मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के CM  एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू, असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के CM प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के CM माणिक साहा और मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह शामिल होंगे. साथ ही UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी CM चौना मीन, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के डिप्टी CM यानथुंगो शामिल होंगे. 


राज्यपाल कलराज मिश्र दिलाएंगे शपथ
राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे. CM भजनलाल और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  जयपुर के सभी मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को BJP के झंडों और पोस्टर से सजाया गया है.