गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव प्रत्याशी के प्रचार के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि मात्र 9 वर्ष में परिवर्तन कर कैसे नया भारत बनाया जा सकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू करके बताया है. आज विश्व भारत की तरफ देख रहा हैं।  आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं. आईआईटी एम्स जैसे संस्थान देश में बन रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य तेजी के साथ आगे बढ़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने कहा कि देश में 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ बीमा का लाभ दिया जा रहा है. कोरोना के समय करोड़ों लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गई है. यहां दिव्यांगों को 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के मामले में गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन गया है. कानून व्यवस्था के लिए गाजियाबाद में कमिश्नरी बनाई गई है. पहले त्योहार पर  कर्फ्यू लग जाता था. आज कहीं कर्फ्यू या दंगा नहीं होता.


प्रदेश का जनमानस सुरक्षित महसूस कर रहा 


गाजियाबाद में दिए अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, टेबलेट हैं. पहले बच्चियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. महिलाएं बाहर नहीं जा पाती थीं. व्यापारी डरते थे, लेकिन अब अपराधी डरते हैं. प्रदेश का जनमानस सुरक्षित महसूस करता है, विकास के बारे में सोच रहा है. बता दें एक दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था.


इससे पहले 15 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और इसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या कर दी थी. दोनों उमेश पाल की हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी थे. बता दें कि गजियाबाद दौरे पर अखिलेश ने प्रदेश की महंगाई, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था आज प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाकर एनकाउंटर जाति और धर्म के आधार पर किए जा रहे हैं.   


 निजी ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों को फ्री बिजली



सीएम ने कहा, मेरठ से दिल्ली की दूरी कम की जा रही है. देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़ होते हुए मेरठ को जोड़ेगी. अगले महीने रैपिड रेल इस दूरी को कम कर देगा. यह दूरी मात्र 45 मिनट में तय होगी. उन्होंने कहा कि पहले हज हाउस और कब्रिस्तान बनाए जाते थे. अब गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन बनाया गया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निजी ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों को फ्री में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. 


सपा पर साधा निशाना 
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'परिवारवाद' वाले लोग परेशान हैं, 'तमंचावादी' परेशान हैं. उन्होंने कहा, सपा और लोक दल का गठबंधन केवल 'अवसरवादी' गठबंधन ही नहीं, बल्कि 'अराजकतावादी' गठबंधन भी है.