Mahendragarh News: बिजली का पोल गिरने से युवक की मौत, कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने रोड किया जाम
Mahendragarh News: बिजली करंट लगने से युवक की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने अटेली कनीना सड़क मार्ग जाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी घटना के 4 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे.
Mahendragarh News: बिजली करंट लगने से युवक की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने अटेली कनीना सड़क मार्ग जाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी घटना के 4 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे.
महेंद्रगढ़ जिले के गांवों खैराना के युवक की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी 4 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने कनीना अटेली सड़क मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बिजली के तार और पोल काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं.
बिजली विभाग को इस बारे में कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज रात को आई आंधी की वजह से एक जर्जर पोल टूट गया, जिसकी वजह से सड़क से गुजर रहे बिजली के तार नीचे गिर गए. गांव खैराना निवासी सचिन जब निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहा था तो तार में फंसने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार इस विषय में सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं आज भी हादसे के बाद सुबह 8 बजे सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई बिजली विभाग का कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कनीना अटेली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया.
हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर डायल 112 और अटेली थाना एसएचओ संतोष कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे. एसएचओ संतोष कुमार ने जाम लगा रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक बिजली विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, वो जाम नहीं खोलेंगे और साथ ही डेड बॉडी को भी नहीं उठाएंगे. जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.
Input: Karamvir Singh