Makar sankranti: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में डुबकी लगाई. लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर प्राचीन काल से ही दान देने और नदियों में स्नान करने की परंपरा चली आ रही है. आज भी लोग बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मकर संक्रांति के त्योहार को मानते हैं. मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. यह बहुत ही पुण्य और पावन तिथि है. इसे देवताओं का दिन भी कहा जाता है. इस दिन से सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण में आ जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर संक्रांति को लेकर हिंदू धर्म के लोगों में है बड़ी आस्था
इसके साथ लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से हिंदुओं के त्योहार भी दो बार मनाए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने मकर संक्रांति के अवसर पर कल नदियों में डुबकी लगाई और मंदिरों में गरीब लोगों को दान दिया. वहीं कुछ लोग आज भी मकर संक्रांति का त्योहार को मना रहे हैं. इस त्यौहार की हिंदू धर्म के लोगों में बड़ी आस्था है और लोग भारत में अपने-अपने तरीके और अपनी-अपनी परंपरा और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर त्योहार को मना रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जीती 15 सीरीज, जून 2019 के बाद से नहीं हारी कोई भी श्रृंखला


इस दिन होती है मोक्ष की प्राप्ति
आपको बता दें कि मकर संक्रांति को शास्त्रों में उत्तरायण का समय माना गया है. इस दिन को देवताओं का दिन उत्तरायण और दक्षिणायन को देवताओं की रात माना जाता है. साथ ही मकर संक्रांति धार्मिक महत्व भी रखती है. लोग गंगा यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्नान कर सूर्य देव की प्रार्थना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं. उनके पाप धुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.


इनपुट: नसीम अहमद