Manish Sisodia: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज पेशी के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) लेकर पहुंची थी. हर बार की तरह पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने कोर्ट के बाहर प्रोटेस्ट कर मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग की. तो वहीं, प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए हैं. कोर्ट परिसर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. साथ ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कार्यालय के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष सिसोदिया की मुश्किले बढ़ी


बताते चले कि दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस मामले में आज सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था. मगर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून, 2023 तक के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखाई दी. इस दौरान का एक वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया हैं. इसी के साथ उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है.



केजरीवाल ने कहा कि 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?' बता दें कि ये वीडियो केजरीवाल ने आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है. इससे पहले आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.' तो वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने बयान में कहा कि 'भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा नियंत्रित दिल्ली पुलिस भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार करती है. इस मारपीट की घोर निंदा करते हैं… देश देख रहा है.'


दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब


आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपो के बाद दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार बताया है. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी.'


सिसोदिया ने कोर्ट से की ये मांग


आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान उन्होंने कोर्ट से एक टेबल,  चेयर और कुछ किताबों की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है और उनकी मांगी पूरी करने के आदेश दिए हैं.