सिसोदिया ने जमकर लगाई BJP को लताड़, बोले- बच्चा चोर पार्टी के सारे आरोप मनगढ़ंत
वहीं दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal ने कहा कि Manish Sisodia के घर से CBI को कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला. CBI जांच में कुछ नहीं निकला. मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई. ज़ाहिर है कि BJP पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है.
तरुण कालरा/नई दिल्ली: बैंक लॉकर की जांच के बाद विधानसभा पहुंचे दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया बीजेपी पर जमकर बरसे. सिसोदिया ने बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी कहा. कहा कि मोदी जी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं. मेरे घर सीबीआई वहां उनको कुछ नहीं मिला, बैंक में गई कुछ नहीं मिला है. हमने सीबीआई को जांच में मदद की. न मेरे घर में कुछ मिला न बैंक में, फिर अगर लगता है कि गलत किया है तो देश की भलाई के लिए 2-3 महीने जेल में भी रह लेंगे.
मनीष सिसोदिया के सदन में पहुंचते तो पहले जोरदार हंगामा हुआ. इसके बीच सिसोदिया ने बोलना शुरू किया. जिस पर साथी विधायकों ने टेबल थपथपा कर उनका स्वागत किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा जी और पार्टी को बधाई कि अभी तक ये लोग गुंडागर्दी दोस्तवाद खोखा-खोखा में थे. अब इनकी पार्टी के लोग बच्चा चोरी में लगे हैं. तुम्हारे खोखा में बिकने वाले नहीं हैं.
बीजेपी के सवाल मनगढ़ंत
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इनकी पार्टी के नेताओं ने बोला कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे हमने हर सवाल का जवाब दिया है. अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे हैं. अब झूठ के जवाब कैसे देंगे हम? कभी कहते हैं कितने का घोटाला हुआ, कभी कहते हैं कितने का हुआ? हम किस सवाल का जवाब दें? कभी एक लाख करोड़ का घोटाला बताते हैं. कभी 144 करोड़, कभी 30 करोड़ फिर एफआईआर में लिखवा दिया कि किसी कंपनी ने किसी कंपनी को पैसा दिया, यह पैसा मनीष सिसोदिया का कैसे हो गया?
CBI से मिली क्लीन चिट
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के सारे सवाल मनगढ़ंत हैं. मैंने अपने घर में सीबीआई का स्वागत किया. 14 घंटे तक मेरे घर में सीबीआई रेड हुई. इस दौरान उन्होंने जो पूछा मैंने सब बताया. जेपी नड्डा अगर मेरी बात आपको समझ में नहीं आ रही तो सीबीआई से पूछ लो, या फिर अपनी सीबीआई तक पर भरोसा नहीं कर रहे? सीबीआई वाले भी कह रहे हैं कि सारा घर छान मारा, कुल मिलाकर छोटे से बच्चे के पैसे घर पर मिले, बीवी के गहने मिले. कुल मिलाकर 70-80 हज़ार का सामान मिला. मुझ को क्लीन चिट मिली है.
देश के भले के चले जाएंगे जेल
सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सीबीआई मेरे घर भेजी. वहां कुछ नहीं मिला. बैंक लॉकर भी देख लिया वहां भी कुछ नहीं मिला. यह मेरे लिए क्लीन चिट है. सीबीआई वाले भी मान रहे हैं, लेकिन वह लोग कह रहे हैं कि बहुत दबाव है 2-3 महीने के लिए. मैंने कहा कि ठीक देशहित के लिए 2-3 महीने जेल में भी रह लेंगे. हम जेल जाने को तैयार हैं. लेकिन दिल्ली भ्रष्ट एलजी कब गिरफ्तार होंगे बीजेपी ये बताए. एलजी के खिलाफ सीबीआई जांच कब होगी, दूध-दही पर जीएसटी क्यों लगाया इसका जवाब दे.
हमें काम करने दे बीजेपी
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला. CBI जांच में कुछ नहीं निकला. मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई. ज़ाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है. उम्मीद करता हूं अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि BJP का आरोप है इतने ज़्यादा सरकारी स्कूल क्यों बनाए? इतने क्लासरूम क्यों बनाए, हर क्लास में इतनी आधुनिक सुविधाएं क्यों दी? क्योंकि हम देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. अभी भाजपा शासित MCD के स्कूलों का बुरा हाल है. वहां जीतने पर MCD स्कूल भी अच्छे करेंगे.