Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड की पहचान, हरियाणा में की जा रही है खोज
मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले के एक आरोपी रूपेश मोहोल के पुणे स्थित घर से बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किया गया एक और हथियार बरामद किया. यह हत्या के मामले में बरामद किया गया पांचवां हथियार है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें इस मामले में अभी भी एक हथियार और तीन जिंदा कारतूस की तलाश है
Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने कहा है कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार राजस्थान से आए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच ने संदिग्धों का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के बाहर पांच टीमों को तैनात किया है और इसके अतिरिक्त, टीमें हरियाणा में जीशान की सक्रिय रूप से तलाश कर रही हैं, जिसकी पहचान हत्या के कथित मास्टरमाइंड के रूप में की गई है.
क्राइम ब्रांच को एक हथियार और तीन जिंदा कारतूस की तलाश
इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले के एक आरोपी रूपेश मोहोल के पुणे स्थित घर से बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किया गया एक और हथियार बरामद किया. यह हत्या के मामले में बरामद किया गया पांचवां हथियार है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक उन्हें इस मामले में अभी भी एक हथियार और तीन जिंदा कारतूस की तलाश है. क्राइम ब्रांच का मानना है कि हत्या की साजिश में करीब छह हथियार मुंबई लाए गए थे. इससे पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरोपी राम फूलचंद कनौजिया के घर से एक हथियार बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें: कोहली के करियर के 5 सबसे खराब दौर, जब उन पर उठने लगे सवाल, बल्ले से दिया विराट जवाब
कुल 15 आरोपियों की किया जा चुका है गिरफ्तार
अब तक क्राइम ब्रांच ने कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.