New Delhi: आज के दौर में मेडिकल साइंस के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. आपको पता होगा कि डॉक्टर्स एक ऑर्गन खराब होने पर दूसरा ऑर्गन (किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट) लगा देते हैं. वहीं हाल ही में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इसमें डॉक्टर्स ने एक महिला के हाथ पर ही नाक उगाकर उसके चेहरे पर लगा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हल्दी की एक गांठ खोलेगी किस्मत का ताला, जानें कैसे परेशानियां होंगी 'नौ दो ग्यारह'


बता दें कि यह मामला फ्रांस का है. यहां की कैराइन नाम की महिला को 2013 में साइनस कैंसर हो गया था. इसलिए उनको कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी दी गई. इसके बाद कैराइन को कैंसर की बीमारी से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन कैंसर से छूटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर्स ने कैराइन की नाक के कुछ हिस्से को काट दिया था. इसके बाद डॉक्टर्स ने स्किन ग्राफ टेक्नीक से नाक टिश्यूज को रिप्लेस करने की कोशिश की. प्रोस्थेटिक नाक लगाई, लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही. इसके चलते कैराइन ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और करीब 8 साल तक कैराइन घर में ही कैद रहीं.


डॉक्टर्स ने नाक उगाने के लिए एक खास तकनीक का सहारा लिया, इसलिए इसके प्रोसेस में काफी लंबा टाइम लगा. डॉक्टर्स ने इसके लिए 3-डी प्रिंटेड बायोमटेरियल टेक्नीक का प्रयोग एक कस्टमाइज नाक तैयार की. इसके बाद दो महीने तक उसे बर्फ में रखा गया. इसके बाद जब नाक अपने सही आकार में आ गई. इसके बाद नाक को महिला के हाथ के अंदर ट्रांसप्लांट कर दिया गया, क्योंकि यहां की त्वचा बहुत पतली होती है. इसके बाद डॉक्टर्स ने बताया कि नाक के पूरी तरह डेवलप होने के बाद नाक और चेहरे की ब्लड वेसिल्स को जोड़ने के लिए माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किया गया. जो स्किन बदली गई थी, उसके लिए उसकी जांघ की स्किन का प्रयोग किया गया. ऑपरेशन के बाद लगभग 10 दिन तक महिला डॉक्टर्स के सुपरविजन में रही थी. 


इस ऑपरेशन के बाद 10 दिन तक महिला डॉक्टर्स के सुपरविजन में हॉस्पिटल में रही. वहीं डॉ. डुप्रेट-बोरीज ने बताया कि महिला की सफलतापूर्वक दो सर्जरी कर दी गई हैं. नाक उसके चेहरे पर सही तरह से ट्रांसप्लांट कर दी है. महिला बेहतर तरह से सांस ले पा रही है और खुशबू को महसूस कर पा रही है, लेकिन अभी उसे यह महसूस नहीं हो रहा है कि उसके चेहरे पर नाक लग चुकी है. इसके लिए हम कुछ समय बाद एक और सर्जरी करेंगे.