Beti Bachao Beti Padhao: बेटियां मां-बाप का गौरव और उनकी शान होती है. आज बेटियां हर क्षेत्र में काम कर रही हैं और पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्रों में उनको वो दर्जा या सम्मान नहीं दिया जाता जिसकी वे हकदार हैं. इसी वजह से उन्हें समाज में अधिकार नहीं मिल पाते जो उन्हें मिलने चाहिए. उनके साथ भेदभाव भी किया जाता है. बेटियों, महिलाओं के प्रति कुछ क्षेत्रों में होने वाले इस भेदभाव को दूर करने और जागरूकता फैलाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं और अभियान चलाएं हैं. इनमें से एक योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है. आज हम आपको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ? 
देश में लिंग अनुपात (Sex Ratio) की समस्या शुरू से ही गंभीर रही है. इसका मुख्य कारण देश में लड़कियों और बच्चियों के प्रति हो रहे अत्याचार, भेदभाव और जादरूकता की कमी है. कई बार गर्भ में ही बच्चियों को मारने की घटनाएं भी होती रही हैं. समाज के इसी रवैये को देखते हुए सरकार को कदम उठाना पड़ा. साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत सरकार गर्भ में बच्चियों की हत्या और जन्म के बाद होने वाले भेदभाव जैसी समस्याओं को दूर करना है. केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की शुरू की हुई योजना है. 


ये भी पढ़ें: अविवाहित महिलाओं को भी 24 हफ्ते तक गर्भपात कराने का अधिकार, SC ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला


योजना का उद्देश्य 
-इस योजना के तहत लड़कियों का शिक्षा का समान अधिकार और उसके लिए उनको प्रेरित करना है.
-इस योजना के तहत लोगों को जागरूक करना है, जिससे वो महिलाओं के समान अधिकार की बात करें. 
-लिंगानुपात के लिए जरूरी कदम उठाना है. 
- लड़कियों को उनके खिलाफ हो रहे शोषण के बारे में जागरूक करना है.
-शिक्षा के साथ लड़कियों को अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देना. 
-इस योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या को रोकना. 


इस योजना के अंतर्गत शुरू की गई योजनाएं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कई योजनाओं को लाया गया है. जिसके जरिये बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाया जा सके. 
-सुकन्या योजना
-लाड़ला लक्ष्मी योजना
-बालिका समृद्धि योजना  
-धनलक्ष्मी योजना


ये भी पढ़ें: Navratri 4th day 2022: चौथे दिन करें मां कुष्मांडा को प्रसन्न, जानें शुभ रंग और मंत्र


इन योजनाओं के तहत बच्चियों के माता-पिता को नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा. जिसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. 
-आधार कार्ड
-पेन कार्ड
-पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नंबर
-पहचान पत्र
-आईडी कार्ड


योजना के तहत कैसे करें अप्लाई
-सबसे पहले भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाए. 
-इसके बाद Women Empowerment Scheme पर क्लिक करें. 
-इस पर क्लिक के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से जुड़ी सारी स्कीम के बारें में पूरी जानकारी मिल जाएगी. जिससे आप इन योजना का लाभ कैसे उठा सकते है सब पता चल जाएगा.