Mohammed Shami Ruled Out IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए हैं. शमी एंकल इंजरी के चलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर चल रहे थे, लेकिन वह इंजरी के चलते आईपीएल 2024 का सीजन भी नहीं खेल पाएंगे. मोहम्मद शमी एंकल का ऑपरेशन करवाने के लिए ब्रिटेन जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी पीटीआई को दी. 33 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था.


बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि, शमी एंकल पर विशेष इंजेक्शन लगवाने के लिए जनवरी के आखिरी सप्ताह में लंदन में थे और उन्होंने बताया कि वह तीन सप्ताह के बाद से हल्की-हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं. लेकिन शमी को इंजेक्शन लगाने का कोई भी फायदा नहीं हुआ. अब शमी के पास ऑपरेशन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. वह अपने एंकल का ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे. यहीं कारण हैं कि उनका आईपीएल में खेलने का कोई सवाल ही नहीं उठता. वहीं भारतीय टीम को आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप तक फिट होने तक  संभावना काफी कम लग रही है.  


ये भी पढ़ें: Sports: 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी


वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन 
मोहम्मद शमी ने पिछले साल खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. हाल ही में मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वहीं मोहम्मद शमी का टारगेट  होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे तक पूरी तरह से फिट हो जाए. क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपनी गेंदबाजी के साथ घातक साबित हो सकते है.