IPL 2024 AUCTION: पैट कमिंस को पछाड़ मिचेल स्टार्क ने मारी बाजी, 24.75 करोड़ में कोलकाता के हुए
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख की भारी भरकम रकम देकर हैदराबाद की टीम ने उन्हे अपनी टीम में शामिल कर लिया.
दुबई में चल रही IPL 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम के कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ दिया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन इसके बाद नीलामी में जैसे ही मिचेल स्टार्क का नाम आते ही आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्डस टूट गए. मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. अब तक मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे कमिंस
पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली शुरू हुई. कीमत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी. कीमत 4.8 करोड़ रुपये से लेकर 7.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जैसे ही बोली 8.4 करोड़ रुपये के पास पहुंची तो दोनों टीमें बोली से हट गई. वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बोली एंट्री मारी. दोनों टीमों के बीच आखिर तक बोली चलती रही और कमिंस की कीमत भी उस समय 20 करोड़ के पास हो गई, लेकिन आखिरकार हैदराबाद ने ये जंग जीत ली. हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया, लेकिन उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को नीलामी 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम मिली और वह अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
कमिंस को छोड़ा पीछे
आईपीएल 2023 की नीलामी मे पंजाब किंग्स ने सैम करेन के लिए 18.50 करोड़ रुपये थे. उस समय वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. वहीं उसके बाद दुबई में चल रही नीलामी में हैदराबाद की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद कमिंस आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे. वहीं मिचेल स्टार्क, कमिंस और सैम कुरेन को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इस बार केकेआर ने उन्हे नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद पैंट कमिंस पर मानों पैसों की बारिश ही हो गई.