Big Boss 17th Winner: 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 17 का बीती रात ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसका खिताब मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता. लाइव वोटिंग के जरिए मुनव्वर ने अभिनेता अभिषेक कुमार को हराते हुए 'बिग बॉस सिजन-17' का खिताब अपने नाम किया. टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार के अलावा अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी अरुण महाशेट्टी थे. इस ग्रैंड फिनाले में सुपरस्टार अजय देवगन स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 लाख नगद और कार मिली
बिग बॉस-17 के टॉप-5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरूण महाशेट्टी थे. फिनाले के दौरान घर से बाहर निकलने वाले सबसे पहले कॉन्टेस्टेंट अरूण थे. उसके बाद अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा बाहर निकली थीं. उसके बाद बिग बॉस के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित कर दिया, जिसके बाद उन्हें नकद इनाम के रूप में 50 लाख रुपये और एक कार मिली.


साल 2021 से चर्चाओं में आए
सोशल मीडिया पर काफी पहले से ही मुनव्वर की जीत की चर्चाएं हो रही थीं. लोगों ने पहले ही प्रेटिक्ट कर दिया था कि मुनव्वर फारूकी ही इस सीजन के विजेता बनेंगे. मुनव्वर सबसे पहले साल 2021 में चर्चाओं में आए, जब उनपर ये आरोप लगे कि उन्होंने एक स्टैंड-अप शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की है, जिसके बाद उनको देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एक महीने से अधिक समय तक जेल में रखा गया था.


लॉकअप का सीजन-1 भी जीता
उसके बाद साल 2022 में उन्होंने एक और रियलिटी टीवी शो, "लॉक अप" सीजन-1 का खिताब अपने नाम किया. इस शो को अभिनेत्री कंगना रनौत ने होस्ट किया था. 'बिग बॉस' सीजन-17 में के दौरान मुनव्वर फारूकी ने अपनी बुद्धि और आकर्षण से घरवालों और दर्शकों का मनोरंजन किया. साथ ही इस पूरे शो में उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बनी रही.


ये भी पढ़ें: Manish Sisodia: बीमार पत्नी से हफ्ते में 2 दिन मिलना चाहते हैं सिसोदिया, मांगी इजाजत


15 अक्टूबर से हुई थी सीजन की शुरूआत
बता दें कि 'बिग बॉस' के इस सीजन का प्रीमियर 15 अक्टूबर, 2023 को 17 प्रतियोगियों के साथ हुआ, जिसमें विक्की जैन, आयशा खान, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, फिरोजा खान उर्फ खानजादी और रिंकू धवन शामिल थे.