Nafe Singh Rathi: बेटे ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार के खिलाफ उठाते थे मुद्दे इसलिए की गई पिता की हत्या
Nafe Singh Rathi Murder: नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि मेरे पिता 5 साल से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. सीआईडी से लगातार इनपुट मिल रहे थे. मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Nafe Singh Rathi Murder: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में नफे राठी के बेटे जितेंद्र ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जितेंद्र का कहना है कि 5 साल से उनके पिता को धमकियां मिल रही थीं. कई बार सुरक्षा की मांग भी की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं अब इस मामले में हरियाणा पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. CCTV फुटेज की छानबीन शुरू कर दी गई है, वहीं सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathi Murder: INLD नेता की हत्या के बाद बोले CM मनोहर लाल- 'दोषी को बख्शा नहीं जाएगा'
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. राकेश ने बताया कि पांच हमलावर थे, जिन्होंने कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, घर जाकर बता देना. पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव, राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज कर लिया है. बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37, दिनांक 26 फरवरी 2024 को आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के किया मामला दर्ज किया गया है.
वहीं इस बारे में झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि जांच के लिए 2 डीएसपी के साथ पांच टीमें गठित की गई हैं. हालांकि, अब तक पुलिस किस भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
बेटे ने हरियाणा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि हम पुलिस और प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. मेरे पिता 5 साल से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. सीआईडी से लगातार इनपुट मिल रहे थे. मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई